Bihar News: कार रिपेयरिंग सेंटर में भीषण आग, करोड़ों की गाड़ियां जलकर खाक; दमकल कर्मियों पर देर से आने का आरोप
समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कार रिपेयरिंग सेंटर में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
विस्तार
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-122बी पर पीरगंज स्थित अनन्या मोटर्स कार रिपेयरिंग सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग पर नियंत्रण पाया गया, तब तक करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की कई कारें जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थीं। दमकल की गाड़ियों के देर से पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी भी देखी गई।
ये भी पढ़ें- Bihar: बेंगलुरु में ‘विकसित बिहार @2047’ क्यों बना चर्चा का केंद्र? 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा
स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आगजनी की घटना में रिपेयरिंग सेंटर में खड़ी कई महंगी कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे सेंटर संचालक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
मामले की जांच शुरू
घटना की सूचना पर मोहनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से हुआ आर्थिक नुकसान काफी अधिक बताया जा रहा है।