Bihar: और हो गया ढाई करोड़ का खेला! मनरेगा में घोटाले का खुलासा, सख्त कार्रवाई का प्रस्ताव
दरभंगा जिले में मनरेगा योजना में लगभग ढाई करोड़ रुपये के फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है। लोकपाल अमरेंद्र कुमार ठाकुर की जांच में खुलासा हुआ कि जिले के 18 प्रखंडों में कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखापाल और वेंडर मिलकर नियमों की अवहेलना करते हुए मनमाने ढंग से भुगतान कर रहे थे।
विस्तार
वित्तीय वर्ष 2024-25 में गड़बड़ी का मामला
जांच में पता चला कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2 करोड़ 55 लाख 58 हजार 453 रुपये का फर्जी भुगतान किया गया। इस मामले की शिकायत पंचायत समिति सदस्य अनिकेत कुमार मिश्रा ने दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि बिना किसी निविदा के गलत GST चालान के आधार पर राशि का भुगतान किया गया।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना के 10 प्रखंडों को छोड़ सभी PHC के चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक, जानिए पूरा मामला
जांच के बाद हुआ खुलासा लोकपाल ने बताया कि जिला अंकेक्षण प्रबंधक प्रणय कुमार की मदद से जांच की गई। इसमें सभी 18 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों और लेखापालों से पूछताछ की गई और MIS पोर्टल पर वेंडरों को किए गए भुगतान के दस्तावेजों की पड़ताल की गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि सभी प्रखंडों में आकस्मिक व्यय के तहत वेंडर चयन में अनियमितताएं हुईं और बिल व भुगतान संबंधित रिकॉर्ड में गड़बड़ी की गई। जांच में यह भी सामने आया कि सभी 18 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखापाल और वेंडर मिलकर मनमाने ढंग से भुगतान कर रहे थे और अनुबंध भी नियमानुसार नहीं किए गए।
कार्रवाई की हुई सिफारिश
लोकपाल ने रिपोर्ट में सभी 18 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों और लेखापालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की सिफारिश की है। इसके अलावा, बेनीपुर के विद्यार्थी स्टेशनरी को छोड़कर बाकी सभी वेंडरों को काली सूची में डालने का निर्देश दिया गया है। इस खुलासे के बाद जिले में मनरेगा योजना की वित्तीय और प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं, और विभाग इस घोटाले की गंभीरता से जांच कर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।