Bihar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे संगठन, दरभंगा में जोरदार प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार और दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में दरभंगा में विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। दारू भट्टी चौक से लोहिया चौक तक निकाले गए मार्च में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
विस्तार
बांग्लादेश में कथित तौर पर हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हाल ही में दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दारू भट्टी चौक से लोहिया चौक तक विरोध मार्च निकालते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश प्रकट किया।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के झंडों को सड़क पर घसीटते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, लेकिन वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है और प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़े और बांग्लादेश सरकार को कड़ा व माकूल जवाब दे। उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी पहल करने की भी मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने भारतीय हिंदुओं से जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि यदि समय रहते एकजुट होकर आवाज नहीं उठाई गई, तो भविष्य में बांग्लादेश जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है। यह विरोध मार्च शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।