सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Shocking truth emerges in Bihari Mandal's murder case; find out what police said in Darbhanga Crime News

Bihar News: लोहे के रॉड से पीट-पीट कर पिता को मार डाला, पत्नी ने भी दिया साथ; फॉरेंसिक जांच से खुला राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 19 Dec 2025 09:59 AM IST
सार

दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र में हुए बिहारी मंडल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जमीन विवाद में बेटे और बहू ने मिलकर पिता की रॉड से हत्या की थी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विज्ञापन
Shocking truth emerges in Bihari Mandal's murder case; find out what police said in Darbhanga Crime News
बिहारी मंडल की हत्या मामले का हुआ खुलासा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनी गांव निवासी बिहारी मंडल की हत्या का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस जघन्य वारदात को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के छोटे बेटे गोविंद मंडल और बहू मुनचुन देवी ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी सदर राजीव कुमार ने की है।

Trending Videos

ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी
बताया जाता है कि 17 दिसंबर की रात बिहारी मंडल की उनके ही घर में ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक के पुत्र अरविंद कुमार ने सोनकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शुरुआती दौर में परिजनों ने घर से कुछ दूरी पर नशा करने वाले लोगों पर शक जताया था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में सच्चाई सामने आ गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने एफएसएल और तकनीकी जांच के बाद मृतक के छोटे बेटे गोविंद मंडल और उसकी पत्नी मुनचुन देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी दो लोहे की रॉड, खून से सनी ईंट, खून से सना कपड़ा और एक बाइक बरामद की गई है।

मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था
पुलिस के अनुसार, आरोपी गोविंद मंडल चार भाइयों में सबसे छोटा है। उसने बताया कि उसके पिता अक्सर जमीन बेचते थे, लेकिन उसे उसका हिस्सा नहीं देते थे। इसी बात को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी बेटे और बहू ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- BPSC Teacher: गलत पहचान पर हत्या करने वाले दो मुख्य साजिशकर्ता का समर्पण; यूपी निवासी शिक्षिका की जान ली थी

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा

इस संबंध में डीएसपी सदर राजीव कुमार ने बताया कि बिहारी मंडल हत्याकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है। हत्या में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं है, बल्कि बेटे और बहू ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सभी सामान बरामद कर लिए हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed