खुशखबरी: दरभंगा-बेंगलुरु रूट पर अकासा की उड़ान शुरू करने की तैयारी, नए साल में यात्रियों को मिलेगी सौगात
दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए अकासा एयरलाइंस की उड़ान नए साल में शुरू होने जा रही है। फरवरी से परिचालन की संभावना है, जबकि जनवरी से टिकट बुकिंग शुरू हो सकती है। इससे यात्रियों को सीधी हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी।
विस्तार
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु की हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नए साल में अच्छी खबर है। अकासा एयरलाइंस दरभंगा-बेंगलुरु रूट पर अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। बताया जा रहा है कि फरवरी महीने से इस रूट पर अकासा की उड़ान का संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि फिलहाल टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की गई है।
दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने अकासा की नई उड़ान शुरू होने की पुष्टि करते हुए बताया कि एयरलाइंस की ओर से एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने से टिकट बुकिंग शुरू होने की संभावना है, जबकि फरवरी से उड़ान परिचालन की योजना है।
इस रूट पर स्पाइसजेट की उड़ान पिछले दो महीनों से बंद है
दरभंगा से बेंगलुरु रूट पर नई एयरलाइंस की एंट्री से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में इस रूट पर स्पाइसजेट की उड़ान पिछले दो महीनों से बंद है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अकासा की उड़ान शुरू होने के बाद दरभंगा से बेंगलुरु के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे किराया और समय दोनों की बचत होगी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: डॉ. सजल कुमार अपहरण केस में पुलिस का एक्शन, दो अपराधी एनकाउंटर में घायल
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि स्पाइसजेट के बाद अकासा इस रूट पर उड़ान शुरू करने वाली दूसरी एयरलाइंस होगी। अभी टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के अनुसार जनवरी से बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस के अधिकारी आवश्यक तैयारियों में जुटे हुए हैं। उड़ान शुरू होने से पहले बस सुविधा, चेकिंग काउंटर समेत अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।
गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत आठ नवंबर 2020 को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत हुई थी। तब से यह एयरपोर्ट मिथिलांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण हवाई केंद्र बन चुका है।