सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   samastipur congress protest against mnrega name change and amendment

Bihar News: समस्तीपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मनरेगा का नाम बदलने और संशोधन के खिलाफ की नारेबाजी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Sun, 21 Dec 2025 07:43 PM IST
सार

समस्तीपुर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने और इसमें संशोधन की संभावनाओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
samastipur congress protest against mnrega name change and amendment
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने और इसमें संशोधन की संभावनाओं के खिलाफ कांग्रेस ने समस्तीपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर समाहरणालय तक गया। प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अबू तमीम सहित कई सीनियर नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Trending Videos

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों की आजीविका से जुड़ी जीवनरेखा है, जिसे राजनीतिक कारणों से बदला नहीं जाना चाहिए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अबू तमीम ने आरोप लगाया कि योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने का प्रयास देश की ग्राम स्वराज की सोच और गांधीवादी दर्शन पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण भारत में रोजगार की गारंटी और सामाजिक सुरक्षा का मजबूत आधार बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदर्शन में नगर और जिला स्तर के कई नेता भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने 2005 में इस योजना की शुरुआत ग्रामीण बेरोजगारी और पलायन को रोकने के उद्देश्य से की थी। मनरेगा के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाता है। इसके तहत मजदूरों को स्थानीय स्तर पर विकास कार्य जैसे सड़कों की मरम्मत, जल संरक्षण, नालों की सफाई और वृक्षारोपण में लगाया जाता है। इससे न केवल रोजगार के अवसर पैदा हुए बल्कि ग्रामीण बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिली।

महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष देविका गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा योजना का नाम बदलने और इसके वित्तीय ढांचे में संशोधन का विचार सीधे तौर पर गरीब तबके के हितों पर चोट करेगा। उन्होंने मांग की कि सरकार किसी भी प्रकार के बदलाव से पहले संसद और ग्रामीण समाज से संवाद करे।


ये भी पढ़ें- Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, कराएंगे इलाज; जानिए और क्या है बात

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, कामेश्वर पासवान, देविता कुमारी गुप्ता, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, शशि भूषण राय, उपेंद्र नाथ तिवारी, राम विलास राय, प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र कुंवर, शंभु प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार, अब्दुल मालिक, विश्वनाथ महतो, समौली झा, अजीत कुमार सिंह, कपिलेश्वर कुंवर, उमा शंकर पासवान, दिनेश ठाकुर, एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, मोईन रज़ा, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, अनिल कुमार कुशवाहा, शिव राम ठाकुर, भगवान लाल पासवान, अजय कुमार, वीरेंद्र राय, कुमार गौरव, सोहैल सिद्दीक़ी, सुशील कुमार राय, फूलेश्वर महतो, अमरजीत कुमार, श्याम सुंदर महतो, विजय कुमार शर्मा, कैलाश नाथ सिंह, कैलाश कुमार ठाकुर, राजेश कुमार गिरी, गोपाल प्रसाद, राज वीरेंद्र यादव, सुमित्रा देवी, मो० एहसान, उमा कांत राउत, उत्तम राय, अखिलेश ठाकुर, संतोष कुमार, अरुण कुमार, चंद्रेश्वर साहनी, अशोक कुमार, असगर अंसारी, इरफ़ान अंसारी, अमित कुमार दास, विकाश कुमार, लक्ष्मण सदा, अजीत कुमार, शाहनवाज हुसैन, उदय कांत चौधरी, शिवम कुमार, विशाल कुमार, बैधनाथ, राजेंद्र राय, मो० अरमान, यशपाल कुमार सिंह, मो० मुमताज़, मो० शमीम राजा आदि लोग भी मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed