{"_id":"697075ec4e18db15c10d61ce","slug":"man-arrested-for-nri-wife-murder-in-amritsar-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: ऑस्ट्रिया से आई एनआरआई महिला की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, परिजनों ने बताई कत्ल की वजह","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: ऑस्ट्रिया से आई एनआरआई महिला की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, परिजनों ने बताई कत्ल की वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रभजोत कौर अपने पति मनदीप सिंह ढिल्लों के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भारत आई थी। इसी दाैरान उसका पति उसे बाहर ले गया और उसकी हत्या कर दी।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में ऑस्ट्रिया से आई एनआरआई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। 12 जनवरी को कोर्ट रोड स्थित होटल किंग्ज रूट के कमरे में युवती प्रभजोत कौर का शव मिला था।
Trending Videos
गुरदासपुर के गांव वड़ैच की रहने वाली प्रभजोत कौर की शादी सात वर्ष पहले अमृतसर जिले के जेठुवाल गांव में हुई थी। पुलिस द्वारा इस मामले में लगातार छापामारी की जा रही थी। अब आरोपी मनदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव जेठुवाल इस समय निवासी ऑस्ट्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका के भाई लवप्रीत सिंह ने बताया कि विवाह के बाद दोनों विदेश में रह रहे थे। इसी दौरान मनदीप को प्रभजोत के चरित्र पर शक होने लगा, जिसके कारण दंपती के बीच लगातार तनाव बना रहता था। लवप्रीत सिंह ने बताया है कि उनके घर में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग था। इसलिए उन्होंने अपने जीजा और बहन को बुलाया था। दोनों विदेश से अपने बेटे के साथ आए थे।
लवप्रीत ने कहा कि रविवार को मनदीप बहन को यह कहकर ले गया कि वे घूमने जा रहे हैं, लेकिन अपने बेटे को साथ नहीं लेकर गए। रात को दोनों नहीं लौटे। बाद में सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है।
परिजनों का आरोप है कि मनदीप सिंह ने योजनाबद्ध तरीके से प्रभजोत को अमृतसर के होटल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। परिवार के अनुसार, घर में अखंड पाठ आयोजित था, जिसके चलते प्रभजोत विशेष रूप से ऑस्ट्रिया से आई थी। मृतका सात महीने के एक बच्चे की मां थी। पिता मक्खन सिंह ने कहा कि शादी के शुरुआती वर्षों में सब ठीक था, लेकिन बाद में आपसी अनबन बढ़ने लगी थी।
एसीपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दंपती के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। परिवार के बयान और परिस्थितियों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी मनदीप सिंह ढिल्लो की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई। थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने अपनी टीम के साथ छापा मारी करते हुए आरोपी मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।