बारां जिले में वन भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को विभाग की टीम ने गणेशपुरा नाका क्षेत्र के धुवा गांव में करीब 150 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
वन विभाग के अनुसार, भू-माफियाओं ने इस बेशकीमती वन भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा था और वहां खेती की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर-कल्टीवेटर की मदद से मौके पर खड़ी गेहूं, सरसों और चने की फसलों को पूरी तरह नष्ट कर अतिक्रमण हटाया।
यह कार्रवाई शाहाबाद क्षेत्र के गणेशपुरा नाका के वन कर्मियों द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में की गई। अचानक हुई इस सख्त कार्रवाई से इलाके में अवैध कब्जा करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें: चिमरवाड़ा गांव में नवविवाहिता का दिनदहाड़े अपहरण, थार में सवार बदमाश फरार
डीएफओ विवेकानंद बडे ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में वन भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिन्हित वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। वन विभाग की इस कार्रवाई को अवैध कब्जों के खिलाफ एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।