{"_id":"68204712d94e108ce708a7ca","slug":"punjab-police-lady-sub-inspector-get-sentenced-to-10-years-imprisonment-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब पुलिस की महिला SI को 10 साल की कैद: आढ़ती के साथ लव अफेयर... ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर की प्लानिंग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पंजाब पुलिस की महिला SI को 10 साल की कैद: आढ़ती के साथ लव अफेयर... ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर की प्लानिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 11 May 2025 12:13 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब पुलिस की महिला एसआई को अदालत ने 10 साल की कैद सजा सुनाई है। महिला एसआई का एक आढ़ती के साथ लव अफेयर था। बाद में वह उसे ब्लैकमेल करने लगी और फिर किसी का मर्डर करने की साजिश रची।

महिला पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
पंजाब पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर (एसआई) को उसके किए की सजा मिली है। महिला एसआई को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। अमृतसर जिला अदालत ने महिला को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया है।
विज्ञापन
Trending Videos
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिंदर सिंह की कोर्ट ने अमृतसर ग्रामीण पुलिस की सब इंस्पेक्टर संदीप कौर को 10 साल कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि का जमा न करवाने पर दोषी को तीन महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अदालत ने टिप्पणी की है कि सब इंस्पेक्टर संदीप कौर का काम था कि अपराध को रोकना जबकि वह खुद ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह था पूरा मामला
मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने 10 अक्टूबर 2020 को अमृतसर देहात जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप कौर के खिलाफ एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया था कि जंडियाला गुरु थाने के अधीन गांव नवां पिंड के निवासी विक्रमजीत सिंह के एसआई संदीप कौर के साथ कथित प्रेम संबंध थे। विक्रमजीत पेशे से आढ़ती था। वह दोनों आपस में मिलते भी थे, लेकिन घटना से कुछ दिन पहले संदीप कौर, विक्रमजीत को ब्लैकमेल कर रही थी। उसे अपने किसी अन्य साथी की हत्या के लिए भी उकसा रही थी।
पति के बाद पत्नी ने भी दे दी थी जान
विक्रमजीत उसका लगातार विरोध कर रहा था। घटना वाले दिन दोनों मोहकमपुरा के एक होटल के कमरे में मिले थे। वहां संदीप कौर कुछ देर रहने के बाद चली गई थी और विक्रमजीत ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। उसी रात विक्रमजीत की पत्नी सुखबीर कौर ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंधी जंडियाला थाने की पुलिस ने भी संदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। अदालत ने महिला एसआई पर आरोप सिद्ध होने पर दोषी संदीप कौर को सजा सुनाई गई है।