{"_id":"692735d78dee9d63770294bb","slug":"cross-border-arms-smuggling-busted-two-smugglers-arrested-amritsar-news-c-75-1-spkl1048-100741-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: सीमा पार से हथियार तस्करी का खुलासा, दो तस्कर काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: सीमा पार से हथियार तस्करी का खुलासा, दो तस्कर काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तरनतारन। जिला पुलिस ने सीमा पार से हथियार तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो तस्करों को काबू कर दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान शेर सिंह उर्फ गोरी निवासी डल और सुखबीर सिंह उर्फ सुखा निवासी कालेके के रूप में हुई।
सीआईए स्टाफ तरनतारन को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो युवकों के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं। आरोपी विभिन्न तरीकों से सीमा पार से अवैध हथियार लाकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं। दोनों आरोपी गांव दलिरी में बिना नंबर की बाइक पर पिस्तौल लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना पर तरनतारन सीआईए स्टाफ टीम ने गांव दलिरी में नाकाबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को काबू किया। आरोपियों से दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए।आरोपियों के खिलाफ खालरा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
Trending Videos
तरनतारन। जिला पुलिस ने सीमा पार से हथियार तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो तस्करों को काबू कर दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान शेर सिंह उर्फ गोरी निवासी डल और सुखबीर सिंह उर्फ सुखा निवासी कालेके के रूप में हुई।
सीआईए स्टाफ तरनतारन को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो युवकों के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं। आरोपी विभिन्न तरीकों से सीमा पार से अवैध हथियार लाकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं। दोनों आरोपी गांव दलिरी में बिना नंबर की बाइक पर पिस्तौल लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना पर तरनतारन सीआईए स्टाफ टीम ने गांव दलिरी में नाकाबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को काबू किया। आरोपियों से दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए।आरोपियों के खिलाफ खालरा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन