{"_id":"691b6926196336dd810b0a0e","slug":"demanded-rs-50-lakh-extortion-from-rmp-doctor-fired-shots-amritsar-news-c-59-1-asr1001-115214-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: आरएमपी डाॅक्टर से मांगी पचास लाख की रंगदारी, चलाईं गोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: आरएमपी डाॅक्टर से मांगी पचास लाख की रंगदारी, चलाईं गोलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। थाना झंडेर के मोहन भंडारियां गांव में रहने वाले आरएमपी डाॅक्टर प्रिंसदीप सिंह उर्फ जोबन पर रविवार शाम बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां चलाईं और फरार हो गए। घटना के दौरान डाॅक्टर ने भागकर जान बचाई।
पता चला है कि अमेरिका में बैठा कुख्यात गैंगस्टर केशव शिवाला ने उक्त डाॅक्टर से पचास लाख की रंगदारी मांगी थी लेकिन पैसों का भुगतान नहीं करने पर उन पर गोलियां चलाई गईं। थाना झंडेर की पुलिस ने गैंगस्टर केशव शिवाला और उसके दो अज्ञात गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रिंसदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव मोहन भंडारियां में उनका छोटा सा क्लीनिक है और वह उसी जगह मरीजों का इलाज करके गुजारा करते हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। काॅल करने वाला खुद को गैंगस्टर केशव शिवाला कहकर बात कर रहा था व उनकी जान बख्शने की एवज में पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है।
रविवार को दोबारा काॅल करके उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं। जब उन्होंने फोन काटा तो शाम को बाइक सवार दो युवकों ने उनके क्लीनिक के बाहर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
अमृतसर। थाना झंडेर के मोहन भंडारियां गांव में रहने वाले आरएमपी डाॅक्टर प्रिंसदीप सिंह उर्फ जोबन पर रविवार शाम बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां चलाईं और फरार हो गए। घटना के दौरान डाॅक्टर ने भागकर जान बचाई।
पता चला है कि अमेरिका में बैठा कुख्यात गैंगस्टर केशव शिवाला ने उक्त डाॅक्टर से पचास लाख की रंगदारी मांगी थी लेकिन पैसों का भुगतान नहीं करने पर उन पर गोलियां चलाई गईं। थाना झंडेर की पुलिस ने गैंगस्टर केशव शिवाला और उसके दो अज्ञात गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रिंसदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव मोहन भंडारियां में उनका छोटा सा क्लीनिक है और वह उसी जगह मरीजों का इलाज करके गुजारा करते हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। काॅल करने वाला खुद को गैंगस्टर केशव शिवाला कहकर बात कर रहा था व उनकी जान बख्शने की एवज में पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को दोबारा काॅल करके उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं। जब उन्होंने फोन काटा तो शाम को बाइक सवार दो युवकों ने उनके क्लीनिक के बाहर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।