{"_id":"68ff0ce9279ca919430ecdfd","slug":"municipal-officials-are-issuing-challans-to-shopkeepers-without-any-reason-in-amritsar-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: पूरा शहर कूड़े के ढेर पर, निगम साफ सुथरी जगह पर काट रहा चालान, अधिकारी पर गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: पूरा शहर कूड़े के ढेर पर, निगम साफ सुथरी जगह पर काट रहा चालान, अधिकारी पर गंभीर आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार
अमृतसर शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, नालियां जाम हैं और गलियों में बदबू फैली हुई है। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था सुधारने के बजाय बेवजह चालान काटने में व्यस्त हैं।
सफाई वाली जगह काट दिया चालान।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, नालियां जाम हैं और गलियों में बदबू फैली हुई है। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था सुधारने के बजाय बेवजह चालान काटने में व्यस्त हैं। हालत यह है कि जहां सफाई व्यवस्था ठीक है, वहीं व्यापारियों के चालान काटकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह पर मनमानी और गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के आरोप लगे हैं। बताया गया है कि उन्होंने ज्वाला फ्लोर मिल मार्केट स्थित मॉडर्न वुड पैलेस का चालान काट दिया, जबकि वहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त थी। दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए, जिनमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं थी।
मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि अधिकारी ने जानबूझकर दिवाली की छुट्टी वाले दिन चालान काटा। उन्होंने कहा कि रोजाना सफाई करवाई जाती है, जिसका प्रमाण वीडियो में मौजूद है। यह कार्रवाई साफ दर्शाती है कि अधिकारी निजी हितों के चलते व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि जहां वास्तव में कूड़े के ढेर लगे हैं, वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जबकि जिन इलाकों में सफाई ठीक है, वहां चालान काटकर उत्पीड़न किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने निगम की इस कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस मामले पर जब सैनिटरी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह से बात की गई, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश की, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि नगर निगम की मनमानी से न केवल व्यापारियों का विश्वास टूट रहा है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगा रहा है।
जानकारी के अनुसार, निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह पर मनमानी और गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के आरोप लगे हैं। बताया गया है कि उन्होंने ज्वाला फ्लोर मिल मार्केट स्थित मॉडर्न वुड पैलेस का चालान काट दिया, जबकि वहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त थी। दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए, जिनमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि अधिकारी ने जानबूझकर दिवाली की छुट्टी वाले दिन चालान काटा। उन्होंने कहा कि रोजाना सफाई करवाई जाती है, जिसका प्रमाण वीडियो में मौजूद है। यह कार्रवाई साफ दर्शाती है कि अधिकारी निजी हितों के चलते व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि जहां वास्तव में कूड़े के ढेर लगे हैं, वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जबकि जिन इलाकों में सफाई ठीक है, वहां चालान काटकर उत्पीड़न किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने निगम की इस कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस मामले पर जब सैनिटरी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह से बात की गई, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश की, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि नगर निगम की मनमानी से न केवल व्यापारियों का विश्वास टूट रहा है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगा रहा है।