{"_id":"69283e4032e00aaa230dc483","slug":"punjab-girl-caught-at-immigration-checkpoint-deported-from-singapore-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब लौट आई सिमरन: इमीग्रेशन में पकड़ी गई युवती, सिंगापुर से किया डिपोर्ट, 7.50 लाख खर्च कर गई थी विदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब लौट आई सिमरन: इमीग्रेशन में पकड़ी गई युवती, सिंगापुर से किया डिपोर्ट, 7.50 लाख खर्च कर गई थी विदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:52 PM IST
सार
पंजाब की सिमरन अपने वतन लौट आई है। युवती को सिंगापुर में इमीग्रेशन वालों ने पकड़ लिया और वहां से डिपोर्ट कर वापस भेजा गया है। युवती ने विदेश जाने के लिए 7.50 लाख खर्च किए थे।
विज्ञापन
वीजा निकला फर्जी।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सिंगापुर जाने के सपने लेकर निकली एक युवती का वीजा इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान फर्जी निकला। युवती सिमरन ने वीजा गोल्डन गेट के पास जीके टूर एंड ट्रेवल के रविंद्र सिंह के माध्यम से लगवाया था। आरोप है कि एजेंट ने उससे 7.30 लाख रुपये वीजा और टिकट के नाम पर लिए थे।
Trending Videos
सिमरन 13 नवंबर को सिंगापुर रवाना हुई थी। सिंगापुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान अधिकारियों को उसके दस्तावेज संदिग्ध लगे। विस्तृत जांच में पता चला कि वीजा पूरी तरह फर्जी था, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने उसे पूछताछ के बाद वापस भारत भेज दिया।भारत लौटते ही पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी परिवार को दी। इसके बाद सिमरन और उसके परिजनों ने ट्रैवल एजेंट रविंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती ने आरोप लगाया कि एजेंट ने भरोसा दिलाया था कि वीजा पूरी तरह वैध है और 100 फीसदी जॉब की गारंटी भी दी थी। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी के साथ समझौता करवा था जिसके बाद आरोपी ने भरोसा दिलवाया था कि वह दोबारा से वीजा लगवा देगा। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।