{"_id":"68ff054a5288e5fd580d6650","slug":"qatar-airways-now-flies-daily-from-amritsar-to-toronto-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"दूर नहीं टोरंटो: अमृतसर से नई फ्लाइट शुरू, रोजाना जाएगी कतर एयरवेज की उड़ान, पहले सिर्फ तीन दिन जाती थी फ्लाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दूर नहीं टोरंटो: अमृतसर से नई फ्लाइट शुरू, रोजाना जाएगी कतर एयरवेज की उड़ान, पहले सिर्फ तीन दिन जाती थी फ्लाइट
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर से टोरंटो के लिए नई फ्लाइट शुरू हुई है। अमृतसर एयरपोर्ट से कतर एयरवेज की फ्लाइट रोजाना टेक ऑफ करेगी। इससे हवाई यात्रियों को फायदा हुआ है।
हवाई यात्रा
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
कतर एयरवेज ने 26 अक्तूबर से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो के लिए अपनी उड़ानों की संख्या में वृद्धि की है। अब कतर एयरवेज अमृतसर से टोरंटों के लिए रोजाना उड़ान भरेगी जो वाया दोहा जाएगी।
फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला और संयोजक अनंतदीप सिंह ढिल्लों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दोहा-टोरंटो उड़ानों की संख्या में वृद्धि से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कतर एयरवेज ने दिसंबर 2024 में सप्ताह में तीन उड़ानों के साथ इस सफर की शुरुआत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ढिल्लों ने बताया कि हाल ही में नियोस एयर ने मिलान के रास्ते अमृतसर-टोरंटो सेवा को निलंबित किया था। उसके यात्रियों को भी कतर एयरवेज के इस फैसले से काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि टोरंटो के लिए दैनिक उड़ानों के अलावा, कतर एयरवेज अमृतसर को मॉन्ट्रियल, कनाडा के लिए दैनिक उड़ानों से भी जोड़ता है। टोरंटो और मॉन्ट्रियल के यात्री एयर कनाडा या वेस्टजेट के माध्यम से कैलगरी, एडमोंटन और वैंकूवर जैसे अन्य कनाडाई शहरों के लिए भी उड़ान भर सकते हैं।
गुमटाला ने कहा, कतर एयरवेज की दैनिक अमृतसर-दोहा उड़ानें पहले से ही पंजाबियों को अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों से जोड़ती हैं। दैनिक दोहा-टोरंटो उड़ानों के विस्तार से यात्रियों को, खासकर आगामी शीतकालीन छुट्टियों के दौरान, अधिक विकल्प मिलेंगे और इससे उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़, लंबी कतारों, इमिग्रेशन और सामान की दोबारा जांच और जमा करने की परेशानियों से राहत मिलेगी।