गुरु पर्व: पाकिस्तान के कारोबारी की गुरु नानक देव में है असीम श्रद्धा, नगर कीर्तन में कर रहे हैं सेवा
सैयद जमील अब्बास नकवी पाकिस्तान में 10 फाइव स्टार व सात अन्य होटलों के मालिक और अरबपति कारोबारी हैं। नकवी की गुरु नानक देव जी के प्रति असीम श्रद्धा की पाकिस्तान में काफी चर्चा है।

विस्तार
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 15 नवंबर को है। प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान में उनके जन्म स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाला जाता है।

गुरु घर व गुरु नानक देव जी को समर्पित पाकिस्तानी के मुसलमान सैयद जमील अब्बास नकवी ननकाना साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन के दौरान रेड कारपेट बिछाने की सेवा निभाते हैं। नकवी की गुरु नानक देव जी के प्रति असीम श्रद्धा है।
अरबपति कारोबारी नकवी हर साल श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर श्री ननकाना साहिब में निकलने वाले नगर कीर्तन के डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर रेड कारपेट बिछाते हैं। वे श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर फूलों की वर्षा करवा गुरु साहिब के प्रति अपनी अथाह श्रद्धा प्रकट करते हैं।
हर साल खरीदते हैं नया कारपेट
एसजीपीसी उपसचिव रजिंदर सिंह रूबी का कहना है कि नकवी द्वारा हर साल नया रेड कारपेट खरीदकर इसे बिछाया जाता है। इस बार नया रेड कारपेट गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी दया सिंह को भेंट किया गया है जो प्रकाश पर्व के दिन नगर कीर्तन के दौरान बिछाया जाएगा। इसके तहत करीब दो किलोमीटर के दायरे में निकलने वाले नगर कीर्तन के रास्ते में दस बड़े रेड कारपेट बिछाए जाएंगे। नकवी द्वारा नगर कीर्तन के दौरान संगत के पीने के पानी, कोल्ड ड्रिंक्स और लंगर की भी रास्ते में व्यवस्था की जाती है।
डेढ़ किलोमीटर लंबा होता है नगर कीर्तन
हर साल की तरह इस बार भी गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब साहिब में 15 नवंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन का स्वागत रेड कारपेट बिछाया जाएगा। यह नगर कीर्तन श्री ननकाना साहिब से गुरुद्वारा कियारा साहिब तक के डेढ़ किलोमीटर के रास्ते पर निकलेगा। इससे पहले 15 की सुबह ही श्री ननकाना साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे।
भोग के बाद नगर कीर्तन शुरू किया जाएगा उक्त डेढ़-दो किलोमीटर के नगर कीर्तन में दुनिया भर से 80 हजार के करीब श्रद्धालु शामिल होंगे। मुख्य धार्मिक समागम भी 15 को ही गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किए जाएंगे।