सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Diwali of Amritsar is unique

Diwali 2025: दाल-रोटी घर दी... दिवाली अंबरसर दी, कम दिखावे और अधिक अपनेपन का देती है संदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 20 Oct 2025 08:00 AM IST
विज्ञापन
सार

श्री हरिमंदिर साहिब में दिवाली का विशेष महत्व है। रोशनी से नहाया सरोवर और आतिशबाजी का नजारा श्रद्धा, आस्था और उत्साह का दुर्लभ संगम रचता है।

Diwali of Amritsar is unique
अमृतसर की दिवाली - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली का पर्व भले ही आज आधुनिकता और चकाचौंध से घिर चुकी हो लेकिन अमृतसर की दिवाली आज भी अपने सांस्कृतिक रंगों और सादगी भरे मूल्यों के कारण अलग पहचान रखती है। 

Trending Videos


गुरुनगरी में पीढ़ियों से सुनाई देने वाली कहावत दाल-रोटी घर दी, दिवाली अंबरसर दी... आज भी सार्थक है। यह सिर्फ कहावत नहीं बल्कि जीवन-दर्शन है जो यह संदेश देती है कि त्योहारों की असली चमक बाहर नहीं भीतर और अपनेपन में है।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्वर्ण मंदिर परिसर, कटड़ा जयमल सिंह, गुरु बाजार, हॉल गेट, रामबाग, लॉरेंस रोड और पुराने शहर की तंग गलियों तक दिवाली की रौनक कई दिन पहले से दिखने लगती है। दीपों की पंक्तियां, कंदीलों की रोशनी और घरों में बसते उल्लास से अमृतसर त्योहार के असली स्वरूप को सहेजकर रखता है। इतिहासकारों का मानना है कि दिवाली का उत्सव इस भूमि पर सिर्फ धार्मिक भावनाओं से नहीं बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता, भाईचारे और सामूहिक खुशियों से भी जुड़ा रहा है। यहां दिवाली रोशनी का पर्व भर नहीं बल्कि समुदाय की एकता का प्रतीक भी है।

सादगी में संपन्नता की सीख

अमृतसर के बुजुर्ग आज भी बच्चों को यह कहावत सुनाते हैं कि दाल-रोटी घर दी... दिवाली अंबरसर दी। अर्थ यही है कि जीवन की मूल जरूरतें सरल हों लेकिन त्योहार अपने लोगों के बीच, अपनी धरती पर और अपनी परंपरा के साथ मनाए जाएं तभी उत्सव का आनंद पूर्ण होता है। यह संदेश आज की पीढ़ी को अनावश्यक दिखावे से दूर रहने और परिवार, परंपरा और रिश्तों की गर्मी को प्राथमिकता देने की प्रेरणा देता है। यहां की दिवाली में दिखावा कम और अपनापन अधिक है। घरों में बने व्यंजन- दाल, पनीर, पूरियां, हलवा, खीर और देसी घी के पकवान, घर का स्वाद त्योहार को जीवंत कर देते हैं।

रिश्तों में रोशनी

अमृतसर की दिवाली की खासियत है कि इस दिन दरवाजे सिर्फ दीये के लिए नहीं, पड़ोसियों और रिश्तों के लिए भी खुलते हैं। शहर में आज भी कई मोहल्लों में दिवाली सामुदायिक रूप से मनाई जाती है। बच्चे पटाखे, रंगोलियां और कंदील सजाते हैं, महिलाएं घरों की चौखट और आंगन को चमकाती हैं। पुरुष बाजार-सजावट और पूजा-सामग्री के इंतजाम में जुटते हैं। शाम होते ही सोहन हलवा, जलेबी, लड्डू और फुलझड़ियों के बीच चारों ओर बस एक ही एहसास फैलता है कि अपनापन और रोशनी एक-दूसरे की पहचान हैं।

बाजारों में खास रौनक

अमृतसर की दीपावली बाजार यूं तो हर साल रौनक और रोजगार से भर जाते हैं लेकिन शहर की आत्मा अब भी यह याद दिलाती है कि त्योहार की आत्मा खरीदारी में नहीं, सांझा खुशी में बसती है। इस वर्ष भी स्थानीय व्यापारियों ने स्थानीय खरीद, स्थानीय समृद्धि का संदेश दिया। वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े, मिठाइयां और दीया-बत्ती पहुंचाकर दिवाली की असली रोशनी फैलाने का अभियान चलाया।

प्रकृति और सेहत के प्रति जागरूकता

शहर में पर्यावरण-हितैषी दिवाली को लेकर कई समूहों और स्कूलों ने कम आतिशबाजी और ग्रीन पटाखों का अभियान चलाया। मिट्टी के दीयों, प्राकृतिक रंगोलियों, देसी घी और सरसों के तेल से दीप जलाने की पुरानी परंपराओं को फिर बढ़ावा मिला। इस पहल का उद्देश्य यही था कि रोशनी हो लेकिन धुएं और शोर के बिना, प्रेम और शांति के साथ। दिवाली अमृतसर की आत्मा में बसती है और इस शहर की परंपरा आज भी दुनिया को एक गहरा संदेश देती है। सादगी में ही सबसे बड़ी समृद्धि है। रिश्तों में ही सबसे बड़ी रोशनी है।

मंदिरों, गुरुघरों में भीड़, दूर-दूर से आते हैं संत

दिवाली के दिन हजारों की सख्या में श्रद्धालु हरिमंदिर साहिब और दुर्ग्याणा तीर्थ जाकर नतमस्तक होते हैं। श्रद्धा और समर्पण का सबूत देते हैं। हजारों की संख्या में दिवाली व इसके आसपास के दिनों मे गुरु नगरी साधुओं से भर जाती है। दूर-दूर से संत इस पवित्र धरा को नतमस्तक करने के लिए आते है। यहां के लोग भी उनको श्रद्धा से यथा योग्य सम्मान देते हैं। यहीं अमृतसर की परंपरा और दिवाली की पहचान है।

सुनाम में अनूठी परंपरा... दिवाली पर कोस मीनार को पूजते हैं लोग

दीपावली के पर्व पर सुनाम के प्राचीन सीतासर मंदिर के पास स्थित मध्यकालीन कोस मीनार को पूजने की सदियों पुरानी परंपरा आज भी बरकरार है। आसपास के बाशिंदे हर साल दिवाली से पहले इस ऐतिहासिक मीनार की साफ-सफाई और सजावट करते हैं। रविवार को स्थानीय निवासियों ने मीनार के चारों ओर सफाई अभियान चलाया और पुताई की। अब दीपावली की रात इस मीनार को दीयों से रोशन किया जाएगा।

स्थानीय निवासियों मंजू रानी, पूनम, राजू, पूर्ण, गगन और विष्णु शर्मा ने बताया कि यह मीनार मुगलकाल की निशानी है जब इसे दूरी नापने के लिए बनाया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों से चली आ रही यह परंपरा आज भी पूरे श्रद्धा भाव से निभाई जा रही है। इतिहासकारों के अनुसार आठवीं और नौवीं सदी में सड़क मार्ग की दूरी और दिशा बताने के लिए कोस मीनारें बनाई जाती थीं। यह प्राचीन भारत की अनमोल धरोहरें हैं। कई राज्यों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) इन मीनारों का संरक्षण कर रहा है।

सुनाम की कोस मीनार इस बात का प्रमाण है कि प्राचीन काल में मुख्य राष्ट्रीय मार्ग सुनाम से होकर हांसी, हिसार और दिल्ली तक जाता था। लेखक फौजा सिंह की पुस्तक सरहिंद थ्रू द एजेज... में उल्लेख है कि तुगलक काल में सरहिंद एक राज्य थी और दिल्ली जाने वाला राष्ट्रीय मार्ग सुनाम से गुजरता था। इतिहासकार एलेक्जेंडर कनिंघम की आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, शिमला 1871... में भी इसका विस्तृत जिक्र है। जब तक सरस्वती नदी का प्रवाह सुनाम के पास बहता रहा यह मार्ग सक्रिय रहा। नदी के सूखने और रेत के टीले बनने के बाद यातायात कठिन हुआ जिसके बाद शेरशाह सूरी ने अपने शासनकाल में नया राष्ट्रीय मार्ग लुधियाना, सरहिंद, अंबाला होते हुए दिल्ली तक बनाया। आज हर किलोमीटर पर किलोमीटर स्टोन लगे हैं। वहीं अंग्रेजी शासन में मील से दूरी तय होती है और इससे पहले प्रत्येक कोस पर कोस मीनारें मार्गदर्शन का काम करती थीं जो आज भी इतिहास की जीवंत मिसाल हैं।

बंदी मुक्ति का प्रतीक है बंदी छोड़ दिवस

पंजाब में दिवाली पर बंदी छोड़ दिवस भी मनाया जाता है जिसका सिखों में विशेष महत्व है। इसे बंदी मुक्ति का प्रतीक माना जाता है। सुबह-सुबह से ही हरिमंदिर साहिब में शांति का माहौल, नयनाभिराम रोशनी और लंबी कतारें इस बात का संकेत हैं कि यह सिर्फ रोशनी नहीं बल्कि आजादी का भी उत्सव है।

इतिहास के अनुसार सिखों के छठे गुरु श्री हरगोबिंद जी और 52 राजाओं को मुगलों ने ग्वालियर के किले में कैद कर लिया था। गुरु साहिब के साथ दिवाली वाले दिन 52 राजाओं को ग्वालियार के किले से मुक्त किया गया था। ये सभी राजा गुरु साहिब की कृपा से मुक्त हो सके। इस दिन को सिख समुदाय बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाता है। इस मुक्ति का अर्थ सिर्फ राजनीतिक या सामाजिक मुक्ति नहीं है बल्कि यह संगठित धर्म, नैतिक साहस और मानव-सम्मान के संदेश का भी प्रतीक है।

अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब को इस दिन विशेष रूप से सजाया जाता है। सुबह से ही श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में श्रद्धालु उमड़ने लगते हैं। देश-विदेश से आए श्रद्धालु, परिवार पहुंच कर दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े हो जाते हैं। रात के 6 से 9 बजे तक दीयों और लाइटों की जगमगाहट से श्री हरिमंदिर साहिब का दृश्य मोहक बन जाता है। श्री हरिमंदिर के अंदर निरंतर कीर्तन, पाठ, अरदास चले रहते हैं। इस दिन सिख व गैर-सिख श्रद्धालु सभी मिल कर बंदी छोड़ दिवस मनाते हैं। पवित्र सरोवर के चारों ओर भव्य दीपमाला होती है। श्रद्धालु गुरबाणी के शबद सुनकर भावविभोर होते हैं।

इस दिन लंगर भवन में भी विशेष लंगर प्रबंधन किया जाता है। शाम में शबद कीर्तन एवं सिख कौम के नाम संदेश जारी किया जाता है। जब अंधेरा छाना शुरू होता है तो श्री हरिमंदिर साहिब के परिसर और सरोवर के चारों और आसपास की गलियों में हजारों मिट्टी के दीये जला कर सुख शांति की अरदास की जाती है। जब हर घर में दीये जलते हैं। मिठाइयां बांटी जाती हैं और आतिशबाजी की जाती है। बंदी छोड़ दिवस सिर्फ एक दिन का त्योहार नहीं बल्कि अन्याय के बंधन से मुक्त होने का प्रतीक भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed