{"_id":"68f59a38a73d4118fc00a9e7","slug":"dig-harcharan-bhullar-case-five-ips-officers-of-ropar-range-on-cbi-radar-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"DIG Bhullar: सीबीआई रडार पर रोपड़ रेंज के पांच IPS, भुल्लर की बेनामी संपत्तियां जब्त कराने की प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
DIG Bhullar: सीबीआई रडार पर रोपड़ रेंज के पांच IPS, भुल्लर की बेनामी संपत्तियां जब्त कराने की प्रक्रिया शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 07:41 AM IST
विज्ञापन
सार
डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई चंडीगढ़ ने एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया था। सीबीआई चंडीगढ़ की 8 टीमों ने मामले में वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित 7 ठिकानों पर रेड की थी।

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के मामले में सीबीआई चंडीगढ़ रोपड़ रेंज में तैनात पांच और आईपीएस अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है।
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह पांचों आईपीएस अधिकारी भुल्लर के अधीन कार्यरत थे। इन अधिकारियों से भुल्लर के रिश्वतकांड व बिचौलिये कृष्णू को लेकर सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि भुल्लर इन पांचों आईपीएस अधिकारियों को भी सर्विस के दौरान कुछ ऐसे निर्देश देते थे जो जांच का विषय हैं।
अब इस रिश्वतकांड में ईडी ने भुल्लर की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज सीबीआई से मांग लिए हैं। सीबीआई मंगलवार तक रेड के दौरान बरामद हुए सामान से जुड़ी सभी जानकारी व दस्तावेज की कॉपी ईडी को उपलब्ध करा देगी। इस मामले में ईडी जल्द ही मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर सकती है।

Trending Videos
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह पांचों आईपीएस अधिकारी भुल्लर के अधीन कार्यरत थे। इन अधिकारियों से भुल्लर के रिश्वतकांड व बिचौलिये कृष्णू को लेकर सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि भुल्लर इन पांचों आईपीएस अधिकारियों को भी सर्विस के दौरान कुछ ऐसे निर्देश देते थे जो जांच का विषय हैं।
अब इस रिश्वतकांड में ईडी ने भुल्लर की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज सीबीआई से मांग लिए हैं। सीबीआई मंगलवार तक रेड के दौरान बरामद हुए सामान से जुड़ी सभी जानकारी व दस्तावेज की कॉपी ईडी को उपलब्ध करा देगी। इस मामले में ईडी जल्द ही मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन