सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Woman gets angry over special treatment given to Rahul Gandhi at Golden Temple amritsar

Amritsar: स्वर्ण मंदिर में राहुल को स्पेशल ट्रीटमेंट पर सवाल; नाराज महिला ने पूछा- क्या वे गुरु जी से भी बड़े?

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 20 Nov 2024 02:03 AM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब में 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। इससे पहले सोमवार रात राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे और स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। 

Woman gets angry over special treatment given to Rahul Gandhi at Golden Temple amritsar
नाराजगी जताती महिला - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार देर शाम अमृतसर पहुंचे और श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दाैरान उन्होंने जल सेवा की। वहीं उनके इस दाैरे से एक महिला श्रद्धालु खासी नाराज दिखीं।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि राहुल गांधी को खास ट्रीटमेंट दिए जाने से वे गुस्सा हैं। उनका कहना था कि गुरु घर में आम आदमी की तरह आना और माथा टेकना चाहिए। इस दाैरान लोग उन्हें शांत करते दिखाई दिए। महिला ने गुस्से में कहा कि क्या राहुल गांधी गुरु नानक देव जी से बड़े हैं? सिक्योरिटी को आना ही था तो केवल चार लोगों के साथ भी आ सकते थे। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया है। 

पंजाब में 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता राहुल गांधी सोमवार रात को अमृतसर पहुंचे थे। देर रात उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। माथा टेकने के बाद उन्होंने गुरबाणी कीर्तन सुना और संगत को पानी पिलाने की सेवा निभाई।

राहुल एक निजी विमान से झारखंड से सीधा अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी, जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार पप्पू, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, पूर्व विधायक सुनील दत्ती और अलग-अलग कांग्रेसी नेता ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राहुल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

उपचुनाव मतदान से पहले श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे राहुल गांधी ने पंजाब के वोटरों को संदेश दिया कि कांग्रेस पंजाब, पंजाबियों व सिखों के साथ है। कांग्रेस हमेशा ही पंजाब की भलाई व विकास के लिए काम करती रही है। आज भी यह पंजाब और पंजाबियों के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने यह संदेश देने का भी प्रयास किया कि कांग्रेस पार्टी सिखों की दुश्मन पार्टी नहीं है। विरोधी पार्टियां कांग्रेस को सिख विरोधी पार्टी के रूप में प्रचारित करते हैं। राहुल बार-बार श्री हरिमंदिर साहिब आकर यह भी संदेश देने की कोशिश करते है कि गांधी परिवार सिखों के खिलाफ नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed