{"_id":"693d6f7dda6a44bd04035529","slug":"block-committee-and-district-council-elections-in-barnala-tomorrow-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: बरनाला में ब्लॉक समिति और जिला परिषद का चुनाव कल, तैयारियां पूर्ण; 17 दिसंबर को आएंगे नतीजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: बरनाला में ब्लॉक समिति और जिला परिषद का चुनाव कल, तैयारियां पूर्ण; 17 दिसंबर को आएंगे नतीजे
कपिल गर्ग, बरनाला
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 13 Dec 2025 07:22 PM IST
सार
बरनाला में ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बरनाला में 10 जिला परिषद जोन और 75 ब्लॉक समिति जोन के लिए वोटिंग होगी
विज्ञापन
पोलिंग बूथ के लिए जाती पोलिंग टीमें
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरनाला में ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बरनाला में 10 जिला परिषद जोन और 75 ब्लॉक समिति जोन के लिए वोटिंग होगी। जिसमें कुल 3 लाख 14 हजार 554 वोटर वोट डालेंगे। इनमें 1 लाख 66 हजार 681 पुरुष वोटर, 1 लाख 47 हजार 872 महिला वोटर और एक ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। इसके लिए बरनाला जिले के तीनों ब्लॉकों में वोटर 369 पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे।
वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। डाले गए वोटों की गिनती 17 दिसंबर (बुधवार) को तय सेंटर पर होगी। ब्लॉक शैहना में कुल 1 लाख 27 हजार 704 वोटर हैं, जिनमें 67 हजार 576 पुरुष हैं और 60 हजार 128 महिला वोटर हैं। इस ज़ोन में कुल 158 पोलिंग बूथ हैं। इसी तरह बरनाला ज़ोन में कुल 67 हजार 448 वोटर हैं, जिनमें 35 हजार 789 पुरुष और 31 हजार 659 महिला वोटर हैं।
इस जोन में 80 पोलिंग बूथ हैं। महल कलां जोन में कुल 1 लाख 19 हजार 402 वोटर हैं, जिनमें 63 हजार 316 पुरुष और 56 हजार 85 महिलाएंऔर एक ट्रांसजेंडर वोटर हैं। इस चुनाव क्षेत्र में 131 पोलिंग बूथ हैं। आज एसडी कॉलेज बरनवाला से पोलिंग स्टाफ वोटिंग का सामान लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए। चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने हर तरह के इंतज़ाम करने का दावा किया है।
एसडीएम अजीतपाल सिंह ने कहा कि कल होने वाले ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ़ से तैयारी पूरी है। इसके लिए चुनाव पोलिंग टीमों को पोलिंग बूथ पर भेजा जा रहा है। पोलिंग बूथ पर हर तरह की सुविधाएं दी जाएँगी। बिजली, पानी, CCTV, वीडियोग्राफ़ी, व्हीलचेयर वगैरह के इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वोट देने का हक़ सभी को मिला है, इसलिए सभी को अपने वोट के हक़ का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने सभी वोटरों से इन चुनावों में शांति से हिस्सा लेने की अपील की।
एसपी बरनाला ने कहा कि पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने चुनाव के लिए सारे इंतज़ाम कर लिए हैं। इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के अनुसार, हर पोलिंग बूथ पर सिक्योरिटी फोर्स मौजूद रहेगी इसलिए गांवों में फ्लैग मार्च निकाले गए हैं और लोगों से शांति से चुनाव में हिस्सा लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
Trending Videos
वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। डाले गए वोटों की गिनती 17 दिसंबर (बुधवार) को तय सेंटर पर होगी। ब्लॉक शैहना में कुल 1 लाख 27 हजार 704 वोटर हैं, जिनमें 67 हजार 576 पुरुष हैं और 60 हजार 128 महिला वोटर हैं। इस ज़ोन में कुल 158 पोलिंग बूथ हैं। इसी तरह बरनाला ज़ोन में कुल 67 हजार 448 वोटर हैं, जिनमें 35 हजार 789 पुरुष और 31 हजार 659 महिला वोटर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस जोन में 80 पोलिंग बूथ हैं। महल कलां जोन में कुल 1 लाख 19 हजार 402 वोटर हैं, जिनमें 63 हजार 316 पुरुष और 56 हजार 85 महिलाएंऔर एक ट्रांसजेंडर वोटर हैं। इस चुनाव क्षेत्र में 131 पोलिंग बूथ हैं। आज एसडी कॉलेज बरनवाला से पोलिंग स्टाफ वोटिंग का सामान लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए। चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने हर तरह के इंतज़ाम करने का दावा किया है।
एसडीएम अजीतपाल सिंह ने कहा कि कल होने वाले ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ़ से तैयारी पूरी है। इसके लिए चुनाव पोलिंग टीमों को पोलिंग बूथ पर भेजा जा रहा है। पोलिंग बूथ पर हर तरह की सुविधाएं दी जाएँगी। बिजली, पानी, CCTV, वीडियोग्राफ़ी, व्हीलचेयर वगैरह के इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वोट देने का हक़ सभी को मिला है, इसलिए सभी को अपने वोट के हक़ का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने सभी वोटरों से इन चुनावों में शांति से हिस्सा लेने की अपील की।
एसपी बरनाला ने कहा कि पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने चुनाव के लिए सारे इंतज़ाम कर लिए हैं। इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के अनुसार, हर पोलिंग बूथ पर सिक्योरिटी फोर्स मौजूद रहेगी इसलिए गांवों में फ्लैग मार्च निकाले गए हैं और लोगों से शांति से चुनाव में हिस्सा लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।