सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   AAP Defeat in Delhi assembly election CM Bhagwant mann these are big challenges in Punjab

Delhi Elections: दिल्ली में हार के बाद भगवंत मान के लिए ये हैं बड़ी चुनौतियां, AAP को बदलनी होगी रणनीति

विशाल पाठक, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 09 Feb 2025 08:22 AM IST
सार

दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और आम आदमी पार्टी की करारी हार से पंजाब की राजनीति में भी हलचल बढ़ गई है। क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए पंजाब में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए कई चुनौतियों से पार पाना होगा।

विज्ञापन
AAP Defeat in Delhi assembly election CM Bhagwant mann these are big challenges in Punjab
भगवंत मान - फोटो : X @BhagwantMann
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की हार का सीधा असर अब पंजाब की सियासत पर पड़ेगा। पंजाब इकाई में आने वाले दिनों में बड़े फेरबदल भी देखने को मिलेंगे।
Trending Videos


मान सरकार को दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए अपने इस कार्यकाल के बचे हुए दो वर्षों में जनता से किए वादे जो अधूरे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना होगा, जिसमें सबसे बड़ा चुनावी वादा महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये आर्थिक मदद देना है। जो सत्ता को संभाले तीन साल में मान सरकार पूरा नहीं कर पाई है।

सीएम मान को 2027 के चुनाव से पहले इन चुनौतियों से पाना होगा पार
प्रदेश पर इस समय 3.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। सरकार के कामकाज, 2022 में किए अपने चुनावी वायदों को पूरा करने, विकास का पहिया चलाते रहने और रंगला पंजाब से जुड़े नए बुनियादी ढांचे खड़े करने के लिए सरकार को मौजूदा वित्तीय वर्ष में भी 28 हजार करोड़ का कर्ज लेना पड़ा है। प्रदेश पर लगातार बढ़ते कर्ज का बोझ सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। विपक्षी दल भी सरकार को इस मुद्दे पर समय-समय पर घेरते नजर आते हैं। ऐसे में मान सरकार को अपने कार्यकाल के बचे हुए दो साल में सरकार की आर्थिक स्थिति को पहले के मुकाबले बेहतर करना होगा। कर्ज लेने की सीमा को कम करना होगा और आय के नए स्रोत के जरिए राजस्व को बढ़ावा होगा। सरकार के सामने दूसरी बड़ी चुनौती है केंद्र के साथ अपने रिश्तों में सुधार करना, जिसकी वजह से प्रदेश के करीब 10,500 करोड़ रुपये के फंड रुके हुए हैं। तीसरी बड़ी चुनौती प्रदेश इकाई को जमीनी स्तर पर अपने संगठनात्मक मजबूती के लिए कई बड़े बदलाव करने होंगे। बीते वर्ष के अंत में पंजाब आप प्रधान के रूप में कार्यभार संभालने वाले कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के नेतृत्व में नगर निगम चुनाव हुए, लेकिन आप को अपना मेयर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काफी जद्दोजहद तक करनी पड़ी, आप को निगम चुनाव में पूर्ण बहुमत का अंदेश अधूरा दिखाई पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पॉलिटिक्ल एक्सपर्ट व्यू
आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा गढ़ दिल्ली ही था जहां पार्टी का जन्म भी हुआ। लगातार तीन चुनाव में आप दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब रही। दिल्ली के बाद जिस इकलौते राज्य में आप को सफलता मिली वह पंजाब है। इस दृष्टि से दिल्ली में आप की हार का सीधा असर पंजाब की राजनीति पर पड़ना लाजिमी है। पंजाब में सरकार के गठन के बाद से सीएम मान ने लगातार दिल्ली मॉडल को अपनाने के दावे किए। खास तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्र में। अब दिल्ली की असफलता के बाद इस मॉडल पर भी मान सरकार को नए सिरे से सोचना होगा। एक रोचक बात यह भी होगी कि दिल्ली से फ्री होने के बाद आप के बड़े नेताओं का पंजाब में दखल और बढ़ेगा या नहीं । पहले से ही आरोप लगते रहे हैं कि पंजाब की सरकार दिल्ली से चलती है। - प्रोफेसर गुरमीत सिंह, राजनीतिक विशेषज्ञ, पंजाब विश्वविद्यालय
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed