Punjab: ये हैं वो छह प्रोजेक्ट... जिनसे मजबूत होगा रेल नेटवर्क, 30 अमृत स्टेशन, बनेंगे 88 आरओबी और आरयूबी
पंजाब में रेल परियोजनाओं को सिर चढ़ाने के लिए केंद्र सरकार भरकस प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में अब 9927 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं से सूबे में रेल तंत्र को और विस्तार दिया जाएगा।
विस्तार
केंद्र सरकार पंजाब में रेल नेटवर्क को और मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में अब 9927 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं से सूबे में रेल तंत्र को और विस्तार दिया जाएगा। इसके अलावा 4768 करोड़ के प्रोजेक्ट भी सिरे चढ़ चुके हैं। 30 अमृत स्टेशनों की कायाकल्प और 88 आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) व आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) का काम जारी है।
अमृतसर या फिरोजपुर से चंडीगढ़ तक एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है जबकि फिरोजपुर-नई दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत का ठहराव संगरूर में भी करने पर विचार चल रहा है। जिन्हें अमृत स्टेशन बनाया जाना है उनमें अबोहर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, ब्यास, बठिंडा जंक्शन, ढंडारी कलां, धुरी, फाजिल्का, फिरोजपुर कैंट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी, कपूरथला, कोटकपूरा, लुधियाना, मालेरकोटला, मानसा, मोगा, मुक्तसर, नांगल डैम, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, पटियाला, फगवाड़ा, फिल्लौर, रूप नगर, संगरूर, मोहाली व सरहिंद स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों के कायाकल्प के लिए 1122 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसके अलावा पिछले दिनों एसजीपीसी, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति समेत पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया था कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्री आनंदपुर साहिब में तीन दिवसीय विशेष समागम है इसलिए यहां विशेष ट्रेनें शुरू की जाएं। इस आग्रह पर भी जल्द विशेष ट्रेनें शुरू हो सकती हैं।
इन परियोजनाओं पर चल रहा काम
- नांगल डैम-तलवाड़ा नई लाइन (123 किमी, 2018 करोड़)
- भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी नई लाइन ( 63 किमी, 6,753 करोड़)
- मानसा- बठिंडा डबलिंग (80 किमी, 449 करोड़)
- लुधियाना-किला रायपुर डबलिंग (17 किमी, 238 करोड़)
- लुधियाना-मुल्लांपुर डबलिंग (21 किमी, 295 करोड़)
- अलाल-हिम्मतना डबलिंग (13 किमी, 174 करोड़)
ये प्रोजेक्ट सिरे चढ़े
- नांगल डैम-दौलतपुर चौक नई लाइन (61 किमी, 672 करोड़)
- चक्की बैंक-भरोली डबलिंग (तीन किमी, 15 करोड़)
- जाखल-मानसा डबलिंग (45 किमी, 163 करोड़)
- जालंधर-सुचीपिंड डबलिंग (4 किमी, 24 करोड़)
- अंबाला-चंडीगढ़ डबलिंग (45 किमी, 338 करोड़)
- मानसा-बठिंडा डबलिंग (49 किमी, 216 करोड़)
- अमृतसर-छेहरटा डबलिंग (7 किमी, 31 करोड़)
- जालंधर-जम्मू तवी डबलिंग (211 किमी, 850 करोड़)
- राजपुरा-बठिंडा डबलिंग (173 किमी, 2,459 करोड़)
परियोजनाओं का श्रेय लें सीएम
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मैं सीएम भगवंत मान से विनती करता हूं कि वे सभी रेल परियोजनाओं का श्रेय लें, क्योंकि जनता ने उन्हें सूबे का मुखिया चुना है। कहें तो मैं नंगे पांव उनके पास आने को तैयार हूं, बस मेरा एक ही आग्रह है कि इन सभी परियोजनाओं में पंजाब की ओर से जो जरूरी काम हैं, उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाए। सीएम इसके लिए अधिकारियों को जल्द काम करने के निर्देश दें। सभी किसान जत्थेबंदियां भी इन परियोजनाओं के फायदा समझें और हमारा सहयोग करें। आज यदि मैं इस पद पर हूं तो पंजाबियों को सूबे में रेल नेटवर्क मजबूत करने के लिए इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।