सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Aim is to save Firozpur Hundreds people reached Hussainiwala started repairing dam built on Sutlej river

फिरोजपुर को बचाना मकसद: हुसैनीवाला पहुंचे सैकड़ों लोग, सतलुज दरिया पर बने बांध की मरम्मत में जुटे

हुसैनीवाला से अनिल कुमार Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 02 Sep 2025 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार

फिरोजपुर के लोगों को सूचना मिल गई थी कि बांध कमजोर है और बांध के दूसरी तरफ 35 फीट गहरा पानी है। बांध के टूटते ही फिरोजपुर पूरी तरह डूब जाएगा। सोमवार सुबह होते ही लोग बांध की मजबूती के लिए हुसैनी वाला बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए।

Aim is to save Firozpur Hundreds people reached Hussainiwala started repairing dam built on Sutlej river
सतलुज पर बने बांध की मजबूती में जुटे लोग। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सतलुज दरिया पर बने बांध को मजबूत करने के लिए फिरोजपुर से सैकड़ों लोग हुसैनीवाला पहुंच राहत कार्य में जुटे हैं। लोग मिट्टी से भरे बैग बांध के साथ-साथ लगा रहे हैं। यह सारी मशक्कत फिरोजपुर को बचाने के लिए की जा रही है।
loader
Trending Videos


मदन लाल व अशोक कुमार ने बताया कि सतलुज दरिया पर बना बांध फिरोजपुर को बाढ़ के पानी से बचाता है। लोगों को जैसे ही सूचना मिली कि बांध कमजोर पड़ रहा है तो उसकी मजबूती के लिए शहर व गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग हुसैनीवाला बार्डर, गांव दुलचीके, हबीबके व अलीके में पहुंचना शुरू हो गए। सभी लोग बांध की मजबूती के लिए मिट्टी से प्लास्टिक के बैग भर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन




फिरोजपुर की समाजसेवी संस्थाएं उनके खान-पान की सेवा के लिए लंगर और चाय मुहैया करा रही हैं। रविवार को फिरोजपुर के लोगों को सूचना मिल गई थी कि बांध कमजोर है और बांध के दूसरी तरफ 35 फीट गहरा पानी है। बांध के टूटते ही फिरोजपुर पूरी तरह डूब जाएगा। सोमवार सुबह होते ही लोग बांध की मजबूती के लिए हुसैनी वाला बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए। बांध पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और बांध की मजबूती का काम तेजी से चल रहा है।

वहीं, टापू कालू वाला में 62 में से छह परिवार टापू में ही सरकारी प्राइमरी स्कूल की छत पर रहने को मजबूर हैं। लखविंदर सिंह ने बताया कि उनके साथ चार महिलाएं व तीन बच्चे हैं। खेतों में आठ फीट और सड़कों पर चार फीट पानी है। टापू पर बने बांध पर 65 भैंसें बांधी हुई हैं। टापू पर एक हजार एकड़ जमीन पर धान व सब्जी की फसल लगी थी, जो बर्बाद हो गई है। बीएसएफ उन्हें खान-पान की सामग्री पहुंचा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed