सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Akali Leader Bikram Majithia Z Plus security removed Sukhbir Badal comments

बिक्रम मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटी: भड़के सुखबीर बादल का दावा-मान सरकार साजिश रच रही

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 02 Apr 2025 12:55 PM IST
सार

पूर्व मंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सिक्योरिटी हटा दी गई है। इस पर पार्टी ने कड़ा विरोध जताते हुए आप सरकार पर आरोप लगाया है। 

विज्ञापन
Akali Leader Bikram Majithia Z Plus security removed Sukhbir Badal comments
बिक्रम मजीठिया। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकार ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी है। इस पर शिअद के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बादल ने कहा कि सुरक्षा हटाकर मजीठिया के खिलाफ प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार साजिशें रच रही है। मजीठिया को ड्रग्स केस में फंसाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। 
Trending Videos


सुखबीर बादल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह दावा किया है। सुखबीर ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा कि यह फैसला अकाली दल की लीडरशिप के खिलाफ गहरी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार मजीठिया को झूठे नशा मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद: दुष्कर्म मामले में मोहाली कोर्ट ने सुनाई सजा, फैसला सुन पीड़िता हुई बेहोश

मेरी हत्या के असफल प्रयास से जोड़कर देखें

बादल ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही लिखित रूप में मजीठिया पर नशे के झूठे आरोप लगाने के लिए माफी मांग चुके हैं। इसके बावजूद अब उन्हें फिर से फंसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने लिखा कि मजीठिया की सुरक्षा हटाने को उनकी हत्या के असफल प्रयास से जोड़कर देखना चाहिए। यह हमला गुरु साहिबानों की कृपा से विफल हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने श्री हरमंदिर साहिब में हुए हमले की जांच को जानबूझकर कमजोर किया, जिसके कारण आरोपी को आसानी से जमानत मिल गई।

मर्डर थ्रेट्स का भी आरोप, कहा सीएम चुप क्यों?

सुखबीर बादल ने यह भी आरोप लगाया कि आप सरकार के वरिष्ठ अधिकारी खुलेआम अकाली दल के नेताओं और प्रवक्ताओं को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, लेकिन सीएम मान इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। बादल ने स्पष्ट कहा कि अगर बिक्रम मजीठिया या अकाली दल के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को कोई नुकसान पहुंचा, तो इसके लिए सीधे तौर पर सीएम मान, अरविंद केजरीवाल और पंजाब के डीजीपी जिम्मेदार होंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed