{"_id":"6867842a504d397bab001991","slug":"amritsar-commissionerate-police-busts-international-narco-arms-module-and-inter-state-narco-hawala-syndicate-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: हथियार तस्करी और हवाला कारोबार से जुड़े नाै आरोपी गिरफ्तार, ड्रग मनी और नशा बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: हथियार तस्करी और हवाला कारोबार से जुड़े नाै आरोपी गिरफ्तार, ड्रग मनी और नशा बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 04 Jul 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
तीन आरोपियों को पांच अत्याधुनिक पिस्तौल (ग्लॉक और चीनी पिस्तौल) और एक किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से बरामद हथियार
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय नार्को-आर्म्स मॉड्यूल और एक अंतर-राज्यीय नार्को-हवाला सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पहले मामले में तीन आरोपियों, जिनमें से दो हाल ही में मलेशिया से लौटे हैं, को पांच अत्याधुनिक पिस्तौल (ग्लॉक और चीनी पिस्तौल) और एक किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पंजाब में हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान और मलेशिया में हैंडलर्स के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
एक अन्य मामले में दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से जुड़े एक नार्को-हवाला नेटवर्क में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों से 1.15 किलोग्राम हेरोइन, 5 पिस्तौल (3 ग्लॉक 9 मिमी और 2 चीनी पिस्तौल कारतूस के साथ) और 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। पुलिस थाना सदर और पुलिस थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
एक अन्य मामले में दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से जुड़े एक नार्को-हवाला नेटवर्क में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों से 1.15 किलोग्राम हेरोइन, 5 पिस्तौल (3 ग्लॉक 9 मिमी और 2 चीनी पिस्तौल कारतूस के साथ) और 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। पुलिस थाना सदर और पुलिस थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन