{"_id":"6930e6014d07c0612c0a89a7","slug":"barnala-college-student-commits-suicide-due-to-lack-of-money-for-fees-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: गरीबी का बोझ सह नहीं पाई छात्रा... कॉलेज फीस भरने के लिए नहीं थे रुपये, मौत को लगा लिया गले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: गरीबी का बोझ सह नहीं पाई छात्रा... कॉलेज फीस भरने के लिए नहीं थे रुपये, मौत को लगा लिया गले
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 07:08 AM IST
सार
पंजाब के बरनाला में एक छात्रा गरीबी का बोझ सह नहीं पाई। छात्रा के पास अपनी कॉलेज फीस देने के लिए भी रुपये नहीं थे। इसी बात के चलते छात्रा ने मौत को गले लगा लिया।
विज्ञापन
छात्रा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरनाला जिले के विधानसभा हलका महल कलां के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक गांव ठीकरीवाल में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गांव की 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा रमनदीप कौर ने मानसिक परेशानी के चलते अपने घर की छत में लगे गार्डर से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
Trending Videos
थाना सदर प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि मृतका रमनदीप कौर का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। गरीब परिवार की बेटी रमनदीप कौर बरनाला के एक कॉलेज में पढ़ती थी। कॉलेज की फीस जमा न कर पाने के कारण वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। इसके चलते उसने ऐसा भयावह कदम उठा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका की माता रानी कौर के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि गरीब परिवारों के बच्चों के लिए फीस माफी और आर्थिक सहायता का प्रबंध किया जाए।