सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Zila Parishad and Panchayat Samiti elections in Punjab Controversy surrounds nomination process

पंजाब जिला परिषद और समिति चुनाव: विवादों में नामांकन प्रक्रिया, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 04 Dec 2025 01:39 PM IST
सार

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत चुनाव के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा और 17 को मतगणना होगी। आज (4 दिसंबर) नामांकन का आखिरी दिन है। 5 दिसंबर को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 6 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 6 दिसंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 

विज्ञापन
Zila Parishad and Panchayat Samiti elections in Punjab Controversy surrounds nomination process
खन्ना में नामांकन करते उम्मीदवार। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है। वहीं चुनाव के मद्देनजर कई विवाद सामने आ रहे हैं। कांग्रेस जहां एनओसी जारी करने में जानबूझकर देरी करने का मुद्दा उठा रही है, वहीं भाजपा ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और शिअद ने प्रत्याशियों के नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप लगाया है। इसी के मद्देनजर बुधवार को पंजाब भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला जबकि शिअद ने भी भिखीविंड में धरना देकर प्रदर्शन किया। 

Trending Videos


कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग बताते हैं कि जानबूझकर कांग्रेसी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से पहले एनओसी जारी नहीं की जा रही है। उनके प्रत्याशी एनओसी के लिए बीडीपीओ कार्यालय में जा रहे हैं मगर वहां स्टाफ ही मौजूद नहीं मिलता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि उनके प्रत्याशी मैदान में उतरें। इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त भी सख्ती के मूड में है। मंगलवार को उन्होंने डेराबस्सी के बीडीपीओ को नोटिस जारी कर उनसे गैरहाजिर होने का कारण पूछा है। कांग्रेसियों ने बीडीपीओ विभाग में खाली पड़ी कुर्सियों के वीडियो बनाकर वायरल भी किए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस पर धमकाने का आरोप
पंजाब भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सेवानिवृत्त आईएएस व महासचिव डॉ. जगमोहन सिंह राजू के नेतृत्व में पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राजकमल चौधरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पत्र सौंपकर जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए सरकारी मशीनरी की पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित करने और संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया की अनिवार्य वीडियोग्राफी करने के निर्देश जारी करने की मांग की गई। आयुक्त को बताया गया कि कई रिटर्निंग अधिकारी और पुलिस अधिकारी कथित तौर पर आप सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। इसके चलते विपक्षी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने में बाधाएं और हस्तक्षेप किया जा रहा है। सभी उम्मीदवारों को बिना किसी रुकावट के नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी जाए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed