{"_id":"692425438ea302d376046e38","slug":"bathinda-court-frames-charges-against-kangana-ranaut-in-defamation-case-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab:कंगना के खिलाफ मानहानि केस में चार्ज फ्रेम, बठिंडा कोर्ट में पेश नहीं हुई अभिनेत्री, वकील ने क्या बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab:कंगना के खिलाफ मानहानि केस में चार्ज फ्रेम, बठिंडा कोर्ट में पेश नहीं हुई अभिनेत्री, वकील ने क्या बताया
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:58 PM IST
सार
अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ बठिंडा कोर्ट में चार्ज फ्रेम कर दिए गए हैं। मामला मानहानि केस का है। मामले में सोमवार को सुनवाई हुई,लेकिन अभिनेत्री कोर्ट में पेश नहीं हुईं।
विज्ञापन
कंगना रनौत और बुजुर्ग महिंदर कौर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत की आज पंजाब के बठिंडा कोर्ट में मानहानि केस में पेशी थी, लेकिन अभिनेत्री अदालत में पेश नहीं हुईं। अदालत को कंगना के वकील ने सुरक्षा का हवाला देकर अभिनेत्री के पेश होने के लिए छूट देने की मांग की। अब इस मामले में कोर्ट ने कंगना के खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिए हैं।
Trending Videos
कंगना रनौत के खिलाफ बठिंडा की बुजुर्ग महिला महिंदर कौर ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले में 27 अक्तूबर को कंगना रनौत बठिंडा अदालत में पेश भी हुई थी। आज मामले की सुनवाई के दौरान पेश न होने पर महिंदर कौर के वकील ने इसका विरोध जताया और अदालत के सामने पक्ष रखा। इसके अलावा वकील बहनीवाल ने बताया कि आज अदालत ने कंगना के खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिए है। अब अगली सुनवाई दो दिसंबर को होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुजुर्ग महिला महिंदर कौर के पति लाभ सिंह ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर कंगना को माफी नहीं देंगे। वह अदालत में लड़ाई लड़ेंगे और आखिर तक कंगना के खिलाफ डटे रहेंगे।
बता दें कि यह मामला साल 2020-21 के किसान आंदोलन से जाकर जुड़ता है। दरअसल, कंगना रनौत ने एक री-ट्वीट किया था। इसमें बठिंडा जिले के एक गांव की रहने वाली महिला महिंदर कौर को लेकर टिप्पणी की थी। कंगना ने एक ट्वीट में महिंदर कौर की तुलना शाहीन बाग आंदोलन की बुजुर्ग महिला बिलकिस बानो से की थी।
इससे पहले कंगना रनौत 27 अक्तूबर को बठिंडा कोर्ट में पेश हुई थी। कंगना ने बुजुर्ग महिला से माफी भी मांगी थी। तब कंगना ने कहा था कि जैसा दिखाया गया है, वैसा मैं अपने सपने में भी नहीं सोच सकती। मां चाहे हिमाचल की हो या पंजाब की हो, मेरे लिए सम्मानजनक हैं। हालांकि इसके बाद बुजुर्ग महिंदर कौर ने कहा कि वह कंगना को माफ नहीं करेगी और आखिरी तक अदालत में केस लड़ती रहेंगी।