{"_id":"68c442e1c1bab913d106a320","slug":"cm-bhagwant-mann-said-migrated-bjp-leaders-doing-politics-on-flood-disaster-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: सीएम रिलीफ फंड में 48 करोड़ जमा, मान बोले- माइग्रेट टू भाजपा नेता कर रहे आपदा पर राजनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: सीएम रिलीफ फंड में 48 करोड़ जमा, मान बोले- माइग्रेट टू भाजपा नेता कर रहे आपदा पर राजनीति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार
बाढ़ जैसी त्रासदी झेल रहे पंजाब में राजनीति भी गरम है। विरोधी सरकार को घेर रहे हैं और सत्तासीन आप आदमी पार्टी विरोधियों को जवाब दे रही है। सीएम मान ने भाजपा नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला।

मुख्यमंत्री भगवंत मान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि माइग्रेट टू भाजपा नेता सूबे में आपदा के समय भी राजनीति कर रहे हैं। ये लोग आपदा फंड के आंकड़ों के संदर्भ में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सीएम ने स्पष्ट किया कि अप्रैल 2022 से लेकर अभी तक एसडीआरएफ में केंद्र से 1582 रुपये प्राप्त हुए जिसमें से 649 रुपये खर्च हो गए हैं। जिन 12281 करोड़ की बात कही जा रही है, वे संबंधित खातों में एंट्री हैं, जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से चलती आ रही है। इस संदर्भ में उनके साथ मौजूद मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने भी स्पष्ट किया।

Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास सभी नेता कांग्रेस से माइग्रेट होकर आए हैं, वे ही लोग राजनीति रोटियां सेक रहे हैं। सीएम ने कहा कि वे अब सूबे के दुखमंत्री बनकर लोगों की सेवा करेंगे। वे कहते हैं, सुना है कि दुख बांटने से कम होता है और खुशियां बांटने से बढ़ जाती हैं। आपदाग्रस्त लोगों के बीच जाकर वे अब यही काम करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह कंजूसी करने के दिन नहीं है। पंजाब को संकट झेलना आता है, पंजाब ने पूरे देश को यह बता दिया है। संकट की इस घड़ी में देश और विदेश से लोग दिल खोल कर मदद भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अब तक 48 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।
सभी जिलों में जेसीबी खरीद कर डीसी को उपलब्ध करवा देंगे। जिसका खेत-उसकी रेत के तहत जिस किसान को अपने खेतों से रेत निकालने के लिए जेसीबी की जरूरत होगी, वह डीसी कार्यालय में आवेदन करेगा और जेसीबी उसके खेत में पहुंच जाएगी। पंजाब के लोगों के लिए जो कुछ हो सकेगा पूरी हिम्मत के साथ करूंगा।