सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   CM Bhagwant Mann sent 500 women Panchs and Sarpanchs of Punjab to Maharashtra for training

Punjab: सीएम मान गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक, 500 पंचायत भवनों के निर्माण का शिलान्यास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 13 Aug 2025 09:26 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में 500 गांवों में पंचायत घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर की नई इमारत का वर्चुअल तौर पर नींव का पत्थर भी रखा।

CM Bhagwant Mann sent 500 women Panchs and Sarpanchs of Punjab to Maharashtra for training
मुख्यमंत्री भगवंत मान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को फतेहगढ़ साहिब के दौरे पर हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और प्रदेश की खुशाहाली की अरदास की। इसके बाद मुख्यमंत्री सरहिंद रेलवे स्टेशन पर महिला पंचों और सरपंचों को महाराष्ट्र में ट्रेनिंग के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद 500 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया। वहीं, कॉमन सर्विस सेंटर की नई इमारत का वर्चुअल तौर पर नींव का पत्थर भी रखा गया।

loader
Trending Videos


अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन पंचायत घरों में जहां गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए विचार-विमर्श और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, वहीं कॉमन सर्विस सेंटर में ग्रामीणों को ऑनलाइन सरकारी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल महिला पंचायतों के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस दौरे का उद्देश्य पंजाब की महिला सरपंचों और पंचों को अन्य राज्यों से आए पंचायती प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के माध्यम से नए अनुभव साझा करना है। जिससे गांवों का कायाकल्प करने के लिए नवीन उपायों को लागू किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत लोकतंत्र का आधार हैं। गांवों में स्कूलों, डिस्पेंसरियों, पशु चिकित्सालयों और अन्य जनकल्याणकारी कार्यों का प्रबंधन सीधे तौर पर पंचायतों की निगरानी में होता है।उन्होंने आगे कहा कि इन महिला सरपंचों और पंचों के आने-जाने और ठहरने का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पवित्र स्थल के दर्शन करवाने के लिए इस विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि महिला सरपंच और पंच पंजाब और पंजाबियों के लिए शांति, प्रगति और खुशहाली की अरदास करेंगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed