{"_id":"6970fcab8db16a5eec0ad675","slug":"cm-health-scheme-to-be-launched-free-treatment-for-65-lakh-families-in-punjab-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"65 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज: पंजाब में आज लॉन्च होगी मुख्यमंत्री सेहत योजना, जानिए कैसे मिलेगा का फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
65 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज: पंजाब में आज लॉन्च होगी मुख्यमंत्री सेहत योजना, जानिए कैसे मिलेगा का फायदा
मोहित धुपड़, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 22 Jan 2026 06:46 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के 65 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज मिलेगा। पंजाब में आज से मुख्यमंत्री सेहत योजना लॉन्च होगी। सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो इस योजना को लॉन्च करेंगे।
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार आज राज्य की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना मुख्यमंत्री सेहत योजना की औपचारिक शुरुआत करेगी। योजना का उद्घाटन आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। इसके तहत 65 लाख परिवारों को हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। योजना में कुल 2,356 इलाज पैकेज शामिल किए गए हैं, जो पहले के 1,600 पैकेज से कहीं अधिक व्यापक हैं।
Trending Videos
योजना के लिए 850 सरकारी और निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। अस्पतालों को इलाज के बाद 15 दिनों के भीतर भुगतान मिलेगा, क्योंकि सरकार ने बीमा कंपनी को पहले ही अग्रिम प्रीमियम जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री सेहत योजना सभी निवासियों के लिए यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज प्रदान करती है। इसके लिए किसी प्रकार की आय सीमा या पात्रता प्रतिबंध नहीं हैं। सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं, लेकिन एक समय में केवल एक स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री सेहत योजना राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक बोझ कम करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसान एनरोलमेंट, घर-घर अपॉइंटमेंट
योजना में एनरोलमेंट सरल बनाया गया है। यूथ क्लब और सरकारी प्रतिनिधि घर-घर जाकर परिवारों को अपॉइंटमेंट स्लिप देंगे। लाभार्थी निकटतम एनरोलमेंट सेंटर पर अपने आधार कार्ड और वोटर आईडी के साथ एनरोलमेंट पूरा कर सकते हैं। एनरोल किए गए परिवार के सदस्य पंजाब और चंडीगढ़ में किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकेंगे।
गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत कार्डियक प्रक्रियाएं, कैंसर उपचार, किडनी डायलिसिस और ट्रांसप्लांट, मस्तिष्क और रीढ़ की सर्जरी, मातृत्व और नवजात देखभाल, दुर्घटना और आपातकालीन सेवाएं, घुटने व कूल्हे बदलने की सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त होगा। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, आईसीयू और क्रिटिकल केयर सेवाओं का भी कवरेज मिलेगा।
पात्रता और लाभ
- वैध आधार कार्ड और वोटर आईडी वाले सभी पंजाब निवासी पात्र होंगे।
- नाबालिग बच्चों का एनरोलमेंट माता-पिता के दस्तावेजों के साथ किया जा सकेगा।
- योजना में इलाज कैशलेस है, अस्पताल में भर्ती और आईसीयू खर्च भी शामिल हैं।