{"_id":"693e90666da111ea00075dd6","slug":"cm-mann-retaliates-against-former-chief-minister-channi-says-gangster-threats-are-work-of-akali-dal-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Politics: सीएम मान का पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर पलटवार, बोले-गैंगस्टर धमकी अकाली दल का काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Politics: सीएम मान का पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर पलटवार, बोले-गैंगस्टर धमकी अकाली दल का काम
सुशील कुमार, सुनाम
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 03:55 PM IST
सार
रविवार को सीएम मान जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए अपने गांव मंगवाल में मतदान करने पहुंचे थे। मतदान के बाद मान ने पत्रकारों से कहा कि यदि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को गैंगस्टर से धमकी मिल रही है तो यह काम अकाली दल का है।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री भगवंत मान।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की गैंगस्टर धमकी वाली बयानबाजी को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। मान ने सीधा आरोप अकाली दल पर लगाया है। रविवार को सीएम मान जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए अपने गांव मंगवाल में मतदान करने पहुंचे थे। मतदान के बाद मान ने पत्रकारों से कहा कि यदि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को गैंगस्टर से धमकी मिल रही है तो यह काम अकाली दल का है। अकाली दल ने ही गैंगस्टरों को प्रमोट किया है और उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारता है।
Trending Videos
आप' मांग रही काम पर वोट, विरोधी दल धर्म-जाति की राजनीति में जुटे
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) विकास व काम के आधार पर वोट मांग रही है, जबकि तमाम विरोधी दल धर्म, जाति और पंथ के आधार पर अपने सियासी स्वार्थ साध रहे हैं।उन्होंने दावा किया कि पंजाब के लोग अब विकास की राजनीति को अपना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नफरत फैलाने वाली राजनीति बंद,पंजाबियों ने पारंपरिक राजनीति को नकारा
सीएम मान ने कहा कि समाज को बांटने वाली और नफ़रत फैलाने वाली पारंपरिक राजनीति को पंजाबियों ने मुंह लगाना बंद कर दिया है। ऐसी मानसिकता वाली पार्टियों के लिए पंजाब में अब कोई जगह नहीं है।उन्होंने दावा किया कि सेहत और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिनका प्रभावी असर दिख रहा है।