{"_id":"691ed56587f0712f5f027669","slug":"bathinda-young-man-injured-in-deadly-attack-died-at-aiims-brother-also-died-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bathinda: जानलेवा हमले में घायल युवक ने एम्स में तोड़ा दम, भाई की भी हो गई थी माैत; 12 नवंबर को हुआ था हमला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Bathinda: जानलेवा हमले में घायल युवक ने एम्स में तोड़ा दम, भाई की भी हो गई थी माैत; 12 नवंबर को हुआ था हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:16 PM IST
सार
धोबियाना बस्ती निवासी 26 वर्षीय जतिंदर कुमार अपने छोटे भाई 22 वर्षीय धरमिंदर के साथ 12 नवंबर रात घर जा रहा था। इस दौरान धोबियाना बस्ती युवक विस्की, गुरमन,सुखप्रीत, प्रिंस और नूर के अलावा तीन चार अज्ञात युवकों ने मिलकर दोनों भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था।
विज्ञापन
माैत
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बठिंडा में 12 नवंबर की रात को धोबीआना बस्ती में घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में जतिंदर नाम के युवक की तो कुछ ही घंटे में मौत हो गई थी, जबकि धरमिंदर को उपचार के लिए एम्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। बुधवार की रात्रि उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
थाना सिविल लाइन के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि पुलिस अब तक मामले में गुरमन एवं नूरदीप नामक आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अब डबल मर्डर का केस बनाने संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Trending Videos
थाना सिविल लाइन के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि पुलिस अब तक मामले में गुरमन एवं नूरदीप नामक आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अब डबल मर्डर का केस बनाने संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन