सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Bathinda young man injured in deadly attack died at AIIMS brother also died

Bathinda: जानलेवा हमले में घायल युवक ने एम्स में तोड़ा दम, भाई की भी हो गई थी माैत; 12 नवंबर को हुआ था हमला

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 20 Nov 2025 02:16 PM IST
सार

धोबियाना बस्ती निवासी 26 वर्षीय जतिंदर कुमार अपने छोटे भाई 22 वर्षीय धरमिंदर के साथ 12 नवंबर रात घर जा रहा था। इस दौरान धोबियाना बस्ती युवक विस्की, गुरमन,सुखप्रीत, प्रिंस और नूर के अलावा तीन चार अज्ञात युवकों ने मिलकर दोनों भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था।

विज्ञापन
Bathinda young man injured in deadly attack died at AIIMS brother also died
माैत - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बठिंडा में 12 नवंबर की रात को धोबीआना बस्ती में घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में जतिंदर नाम के युवक की तो कुछ ही घंटे में मौत हो गई थी, जबकि धरमिंदर को उपचार के लिए एम्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। बुधवार की रात्रि उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। 
Trending Videos


थाना सिविल लाइन के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि पुलिस अब तक मामले में गुरमन एवं नूरदीप नामक आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अब डबल मर्डर का केस बनाने संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

12 नवंबर को हुआ था हमला

धोबियाना बस्ती निवासी 26 वर्षीय जतिंदर कुमार अपने छोटे भाई 22 वर्षीय धरमिंदर के साथ 12 नवंबर रात घर जा रहा था। इस दौरान धोबियाना बस्ती युवक विस्की, गुरमन,सुखप्रीत, प्रिंस और नूर के अलावा तीन चार अज्ञात युवकों ने मिलकर दोनों भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में जतिंदर व धरमिंदर घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया। वहां पर जतिंदर की मौत हो गई थी, जबकि धरमिंदर को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था। 

दीवाली पर हुए झगड़े की थी रंजिश 

जतिंदर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, जबकि धरमिंदर रेहड़ी लगाता था। पुलिस के अनुसार दीवाली की रात को जतिंदर के छोटे भाई का बस्ती के रहने वाले आरोपी युवकों के साथ पटाखे चलाने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद से आरोपी उससे रंजिश रखे हुए थे। थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरजोत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गुरमन और नूरदीप को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed