राजस्थान के कोटा जिले में खाली पड़े घरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर के कई इलाकों में बदमाश सुनसान मकानों को निशाना बनाकर सेंधमारी कर रहे हैं। ताज़ा मामला नान्ता थाना क्षेत्र का है, जहां एक खाली मकान में चोर ने दीवार फांदकर प्रवेश किया और लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गया। पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फरियादी सुजा खान के अनुसार, 13 नवंबर को वे कंपनी के काम से चित्तौड़गढ़ गए हुए थे और उनके माता-पिता भी व्यक्तिगत काम से धौलपुर गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि घर का दरवाज़ा खुला हुआ है। जब सुजा खान कोटा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सीढ़ी के पास वाले गेट का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे गहने और नकदी गायब थे। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक बदमाश दीवार फांदकर अंदर आता और लगभग आधे घंटे में चोरी कर फरार होता दिखाई दिया। सुजा खान ने नान्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें लगभग 10 से 12 लाख रुपए की चोरी का दावा किया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SIR कार्य के तनाव ने छीन ली जिंदगी, हार्ट अटैक से BLO की मौत; परिजन बोले- अधिकारी बना रहे थे दबाव
अजमेर दरगाह गए परिवार के घर भी चोरी
उधर, अनंतपुरा थाना क्षेत्र में भी देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। घटना के समय घर के सभी सदस्य अजमेर दरगाह गए हुए थे। लौटने पर उन्हें घर का सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर करीब 8 लाख रुपए नकद, 5 तोला सोना और 100 ग्राम चांदी चोरी कर ली। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल से फिंगरप्रिंट भी उठाए गए हैं। परिवार का कहना है कि किचन की खिड़की टूटी हुई मिली, जिससे अंदेशा है कि चोर इसी रास्ते घर में घुसे।
दोनों मामलों ने कोटा शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां चोर लगातार खाली मकानों को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं।