Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Greater Noida: Boxing gets a new lease of life in Gautam Buddha Nagar, a modern boxing academy will soon be built.
{"_id":"691e034ea307aefa8b0e205b","slug":"video-greater-noida-boxing-gets-a-new-lease-of-life-in-gautam-buddha-nagar-a-modern-boxing-academy-will-soon-be-built-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बॉक्सिंग को नई उड़ान, जल्द बनेगी आधुनिक बॉक्सिंग अकादमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बॉक्सिंग को नई उड़ान, जल्द बनेगी आधुनिक बॉक्सिंग अकादमी
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:20 PM IST
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) की ओर से चल रही विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संपन्न होने के बाद यूपी व गौतमबुद्ध नगर के बॉक्सरों को एक बड़ी सौगात मिल सकती है। बीएफआई की ओर से नोएडा व ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस बॉक्सिंग अकादमी बनाई जाएगी। इसके लिए फेडरेशन के पदाधिकारियों की ओर से शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है। अकादमी में जिले व प्रदेश के बॉक्सरों की पहली प्राथमिकता होगी। जिले में बॉक्सिंग प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पातीं। यही कारण है कि कई बड़े टूर्नामेंटों में गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ी चयन से चूक जाते हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित विश्व बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी जिले का एक भी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सका। ऐसे हालात में स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए बीएफआई ने जिले में बॉक्सिंग अकादमी संचालित करने का निर्णय लिया है। बीएफआई के महासचिव प्रमोद कुमार ने बुधवार को अमर उजाला से खास बातचीत में बताया कि जिले में खेलों को नई दिशा देने के लिए अब बॉक्सिंग को विशेष बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक अकादमी तैयार की जाएगी, जहां प्रदेश और जिले की युवा प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है और उम्मीद है कि मंजूरी मिलने के बाद लगभग एक वर्ष के भीतर अकादमी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अकादमी में हॉस्टल, आधुनिक उपकरण, विशेषज्ञ कोच और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण मानक उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रमोद कुमार ने कहा कि यह पहल गौतमबुद्ध नगर को शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी उभरता हुआ हब बनाएगी और यहां से भविष्य में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर तैयार होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।