मऊगंज जिले में शिक्षा विभाग को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक शिक्षक भोजपुरी गानों पर छात्र, छात्राओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बाल दिवस के मौके का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है। हालांकि जो वीडियो सामने आया है, उसने गुरु शिष्य के रिश्ते पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिए हैं। शिक्षक ही छात्रों के साथ इस तरह डांस करेंगे तो वो छात्रों को क्या शिक्षा देंगे।
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटहा कला का है। यहां पर बाल दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षक राजबिहारी साकेत स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ एक फूहड़ भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते नजर आए। शिक्षा के मंदिर में बाल दिवस जैसे मौके पर, छात्राओं के साथ शिक्षक का ऐसे गीतों पर डांस करना, कई सवाल खड़े कर रहा है।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी राम राज मिश्रा ने जांच की बात कही है। बताया जा रहा है कि इसी स्कूल के प्राचार्य, एच एल साकेत, वर्तमान में नईगढ़ी विकासखंड के बीईओ के पद पर भी पदस्थ हैं।
ये भी पढ़ें- खुद ही चल पड़ा सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर, बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत; पत्नी घायल
यानी जिन कंधों पर पूरे ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है, उन्हीं के अपने स्कूल में मर्यादाएं तार-तार होती दिख रही हैं। हालांकि शिक्षा विभाग से जुड़े इस तरह के वीडियो लगातार सामने आते हैं, उसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जिसका नतीजा है कि शिक्षा विभाग को शर्मशार करने वाले वीडियो सामने आते हैं।