{"_id":"691e91f20a7e1cbabc01393e","slug":"case-filed-against-five-in-attack-on-shiv-sena-leader-and-son-in-phagwara-one-accused-arrested-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Phagwara: शिवसेना नेता व बेटे पर हमले में पांच के खिलाफ केस दर्ज, देसी पिस्ताैल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Phagwara: शिवसेना नेता व बेटे पर हमले में पांच के खिलाफ केस दर्ज, देसी पिस्ताैल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:35 AM IST
सार
एसपी माधवी शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल व उसके बेटे जिम्मी करवल को गोशाला बाजार में कुछ लोगों ने घेर कर हमला कर दिया व उन पर गोलियां चलाई है, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
विज्ञापन
फगवाड़ा में शिवसेना नेता पर हमला
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
फगवाड़ा के स्थानीय गऊशाला बाजार में शिवसेना नेता व बेटे पर हमले के मामले में थाना सिटी पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ इरादा कत्ल सहित आर्म्स एक्ट तथा संगीन धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।
एसपी माधवी शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल व उसके बेटे जिम्मी करवल को गोशाला बाजार में कुछ लोगों ने घेर कर हमला कर दिया व उन पर गोलियां चलाई है, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि इंद्रजीत करवल व जिम्मी करवल पर हमला करने के आरोप में तनिष उर्फ भिंदा पुत्र चरणजीत कुमार उर्फ लाडी निवासी बाल्मीकि मोहल्ला, सुनील सल्होत्रा पुत्र गोहनी निवासी सुभाष नगर फगवाड़ा व तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कन्नौज पुत्र नरेश कुमार निवासी वाल्मीकि मोहल्ला सुभाष नगर फगवाड़ा को एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से डीआईजी जालंधर जोन नवीन सिंगला द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद हिन्दू संगठनों द्वारा दिया गया धरना उठा लिया गया है और दुकानें भी खुल गई हैं। हिंदू नेताओं ने बताया कि अगली रूपरेखा रविवार को श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में तैयार होगी। यदि पुलिस बाकी हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती तो श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने, शुगर मिल चौक पर हाईवे जाम किया जाएगा।
Trending Videos
एसपी माधवी शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल व उसके बेटे जिम्मी करवल को गोशाला बाजार में कुछ लोगों ने घेर कर हमला कर दिया व उन पर गोलियां चलाई है, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि इंद्रजीत करवल व जिम्मी करवल पर हमला करने के आरोप में तनिष उर्फ भिंदा पुत्र चरणजीत कुमार उर्फ लाडी निवासी बाल्मीकि मोहल्ला, सुनील सल्होत्रा पुत्र गोहनी निवासी सुभाष नगर फगवाड़ा व तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने कन्नौज पुत्र नरेश कुमार निवासी वाल्मीकि मोहल्ला सुभाष नगर फगवाड़ा को एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से डीआईजी जालंधर जोन नवीन सिंगला द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद हिन्दू संगठनों द्वारा दिया गया धरना उठा लिया गया है और दुकानें भी खुल गई हैं। हिंदू नेताओं ने बताया कि अगली रूपरेखा रविवार को श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में तैयार होगी। यदि पुलिस बाकी हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती तो श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने, शुगर मिल चौक पर हाईवे जाम किया जाएगा।