{"_id":"691e94e22a7db20ef30ae466","slug":"sehore-news-after-calling-home-saying-i-am-going-to-die-youth-found-hanging-from-a-neem-tree-sehore-news-c-1-1-noi1381-3649365-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore News: युवक ने घर पर फोन करके कहा- मैं मरने जा रहा हूं..., कुछ देर बाद पेड़ पर लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: युवक ने घर पर फोन करके कहा- मैं मरने जा रहा हूं..., कुछ देर बाद पेड़ पर लटका मिला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:13 PM IST
सार
इछावर के बिछोली रोड पर नीम के पेड़ पर फंदे से लटका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त होने पर पता चला कि युवक ने मरने से पहले अपने भाई को फोन पर कहा था कि मरने जा रहा हूं...।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीते कई साल से इछावर में रह रहे ग्राम आर्या निवासी युवक ने घर पर फोन कर ऐसी बात कह दी कि घरवालों के होश उड़ गए। युवक ओमप्रकाश ने घर पर फोन करके कहा कि मैं मरने जा रहा हूं… संभाल लेना। परिजन यह सुनकर सन्न रह गए। छोटे भाई ने तुरंत उसे खोजने की कोशिश शुरू की लेकिन ओमप्रकाश का फोन स्विच ऑफ हो चुका था।
Trending Videos
इधर इछावर से बिछोली की ओर जा रहे कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका देखा। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव उतारा और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की जानकारी मिलते ही परिजन जांच स्थल पर पहुंचे और रोते-बिलखते शव की पहचान की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Gwalior News: रिश्तेदार युवक ने नाबालिग को दिया शादी का झांसा, होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया, हिरासत में आरोपी
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सेन इछावर अस्पताल की 108 एंबुलेंस पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के अनुसार मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर ऐसी कौनसी वजह रही कि ओमप्रकाश ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।