{"_id":"691e935381229acb6c0f7ab0","slug":"the-body-of-a-woman-who-went-missing-from-her-home-was-found-in-a-well-in-gohparu-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3649363-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: कुएं में उतराता मिला लापता महिला का शव, दो दिन पुरानी मौत से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: कुएं में उतराता मिला लापता महिला का शव, दो दिन पुरानी मौत से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:51 PM IST
सार
चार दिनों से घर से लापता महिला का शव कुएं में उतराता मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
विज्ञापन
गोहपारू थाना
विज्ञापन
विस्तार
जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के देवदहा गांव में एक महिला का दो दिन पुराना शव एक कुएं में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला पिछले चार दिनों से घर से लापता थी और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन अब घर से लगभग दो किलोमीटर दूर कुएं में शव मिलने पर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Trending Videos
मृतका की पहचान 28 वर्षीय बेबी साहू पति चेतन साहू, निवासी करूआ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक महिला 16 नवंबर की दोपहर घर से निकली थी लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। रात होने पर परिजनों ने कई जगह तलाश की पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वे गोहपारू थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: यातायात दबाव के आगे प्राचीन धरोहरें भी बौनी, दशकों पुराना है निर्माण तोड़ने का सिलसिला
इसी दौरान देवदहा गांव में स्थित एक कुएं में ग्रामीणों को महिला का शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शव लगभग दो दिन पुराना है। महिला के लापता होने की सूचना पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।