{"_id":"68300f043011f1a5040b0504","slug":"body-of-a-young-man-found-in-an-empty-plot-on-kotkapura-bypass-in-moga-2025-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moga: कोटकपूरा बाईपास पर खाली प्लाट में मिली नौजवान की लाश, शिनाख्त के प्रयास जारी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Moga: कोटकपूरा बाईपास पर खाली प्लाट में मिली नौजवान की लाश, शिनाख्त के प्रयास जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 23 May 2025 11:30 AM IST
सार
मोगा सिटी साउथ के थाना मुखी इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि कोटकपूरा बाईपास पर साईं धाम मंदिर के सामने एक खाली प्लाट में एक युवक की लाश पड़ी है।
विज्ञापन
माैके पर जांच करते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोगा के कोटकपूरा बाई पास पर साईं धाम मंदिर के सामने शुक्रवार सुबह एक खाली प्लाट में एक 30 साल के नौजवान की लाश मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने लाश को समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटों के लिए रखवा दिया है ताकि इसकी पहचान हो सके।
मोगा सिटी साउथ के थाना मुखी इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि कोटकपूरा बाईपास पर साईं धाम मंदिर के सामने एक खाली प्लाट में एक युवक की लाश पड़ी है। मृतक युवक के पास से कुछ भी पहचान पत्र नहीं मिला है। इसके फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए जाएंगे ताकि उसकी पहचान हो सके।
Trending Videos
मोगा सिटी साउथ के थाना मुखी इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि कोटकपूरा बाईपास पर साईं धाम मंदिर के सामने एक खाली प्लाट में एक युवक की लाश पड़ी है। मृतक युवक के पास से कुछ भी पहचान पत्र नहीं मिला है। इसके फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए जाएंगे ताकि उसकी पहचान हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन