सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Congress leader and former councilor shot at in Moga

पंजाब में कांग्रेस नेता को मारी गोलियां: घर पर बैठे थे सिद्धू... दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 23 Dec 2025 04:40 PM IST
सार

पंजाब के मोगा में कांग्रेस पार्टी के नेता पर हमला हुआ है। मोगा के शहीद भगत सिंह नगर में दोपहर 3 बजे घर में बैठे कांग्रेस के पूर्व पार्षद को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।

विज्ञापन
Congress leader and former councilor shot at in Moga
गोली लगने से घायल हुए कांग्रेस नेता। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मोगा में कांग्रेस पार्टी के नेता पर हमला हुआ है। मोगा के शहीद भगत सिंह नगर में दोपहर 3 बजे घर में बैठे कांग्रेस के पूर्व पार्षद को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल पूर्व पार्षद नरिंदरपाल सिद्धू को मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पुलिस के सारे उच्च अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हमलावारों ने नरिंदपाल सिद्धू को दो गोलियां मारी हैं। इस हमले को दो आरोपियों ने अंजाम दिया और फरार हो गए।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद परिवार के साथ घर में बने पार्क में बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवक वहां आए, जिनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। आरोपी घर में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में नरिंदरपाल सिद्धू को दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पैर और एक कंधे पर लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घायल पूर्व पार्षद ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे, तभी दो लोग आए और बिना कुछ कहे गोली चला दी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

थाना सिटी-1 के इंस्पेक्टर बरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। शुरुआती जांच में किसी पुरानी रंजिश की आशंका सामने आई है। परिवार के बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed