{"_id":"694a7384b58df4b80803940d","slug":"congress-leader-and-former-councilor-shot-at-in-moga-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में कांग्रेस नेता को मारी गोलियां: घर पर बैठे थे सिद्धू... दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पंजाब में कांग्रेस नेता को मारी गोलियां: घर पर बैठे थे सिद्धू... दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 23 Dec 2025 04:40 PM IST
सार
पंजाब के मोगा में कांग्रेस पार्टी के नेता पर हमला हुआ है। मोगा के शहीद भगत सिंह नगर में दोपहर 3 बजे घर में बैठे कांग्रेस के पूर्व पार्षद को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।
विज्ञापन
गोली लगने से घायल हुए कांग्रेस नेता।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मोगा में कांग्रेस पार्टी के नेता पर हमला हुआ है। मोगा के शहीद भगत सिंह नगर में दोपहर 3 बजे घर में बैठे कांग्रेस के पूर्व पार्षद को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल पूर्व पार्षद नरिंदरपाल सिद्धू को मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पुलिस के सारे उच्च अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हमलावारों ने नरिंदपाल सिद्धू को दो गोलियां मारी हैं। इस हमले को दो आरोपियों ने अंजाम दिया और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद परिवार के साथ घर में बने पार्क में बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवक वहां आए, जिनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। आरोपी घर में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में नरिंदरपाल सिद्धू को दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पैर और एक कंधे पर लगी है।
डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घायल पूर्व पार्षद ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे, तभी दो लोग आए और बिना कुछ कहे गोली चला दी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
थाना सिटी-1 के इंस्पेक्टर बरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। शुरुआती जांच में किसी पुरानी रंजिश की आशंका सामने आई है। परिवार के बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद परिवार के साथ घर में बने पार्क में बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवक वहां आए, जिनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। आरोपी घर में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में नरिंदरपाल सिद्धू को दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पैर और एक कंधे पर लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। घायल पूर्व पार्षद ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे, तभी दो लोग आए और बिना कुछ कहे गोली चला दी। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
थाना सिटी-1 के इंस्पेक्टर बरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। शुरुआती जांच में किसी पुरानी रंजिश की आशंका सामने आई है। परिवार के बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।