Bihar Crime: सहरसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी शराब कारोबारी हेमंत चौधरी गिरफ्तार
Bihar Crime: सहरसा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी शराब कारोबारी हेमंत चौधरी को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से फरार था। आरोपी पर शराबबंदी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब बीएनएसएस की धारा 107 के तहत उसकी अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी।
विस्तार
सहरसा जिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी शराब कारोबारी हेमंत चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। इसकी जानकारी मंगलवार शाम करीब 5 बजे साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। गिरफ्तार आरोपी हेमंत चौधरी सहरसा सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीनिया चौक के पास से घेराबंदी कर पकड़ा।
शराब और हथियार तस्करी के मामलों में था फरार
साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि हेमंत चौधरी एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ सहरसा सदर थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इन दोनों ही मामलों में वह फरार चल रहा था, जिसके कारण पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पढ़ें; बांग्लादेश की घटना पर VHP एवं बजरंग दल का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ नारेबाजी
सात साल से कर रहा था तस्करी, संपत्ति जब्ती की तैयारी
पुलिस पूछताछ में आरोपी के आपराधिक नेटवर्क को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं। डीएसपी ने बताया कि हेमंत चौधरी पिछले करीब सात वर्षों से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है। उसके खिलाफ पहले से भी शराबबंदी कानून के तहत तीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने शराब तस्करी के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। अब उसकी आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 107 के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिसके लिए न्यायालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
अभियान रहेगा जारी
साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।