Bihar:रेलवे क्रॉसिंग पर मौत से सामना, आरा–सासाराम पैसेंजर ट्रेन ट्रैक्टर से टकराई, 500 मीटर तक घिसटता रहा वाहन
आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 63369 मंगलवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। रेलवे क्रॉसिंग के पास लापरवाही से ट्रैक पार कर रहे ट्रैक्टर से ट्रेन की जोरदार टक्कर हो गई।
विस्तार
आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 63369 मंगलवार को एक बड़े रेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। यह घटना उस समय हुई, जब ट्रेन एक रेलवे क्रॉसिंग के पास लापरवाही से ट्रैक पार कर रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रेन के इंजन में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टक्कर के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। तेज आवाज के साथ हुए हादसे से यात्री सहम गए और ट्रेन के अंदर चीख-पुकार शुरू हो गई। कई यात्री अपनी सीट छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भागने लगे।
पढ़ें: धान कटनी के दौरान करंट से दो भाइयों समेत तीन की मौत, गांव में मचा कोहराम
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन आरा से चलकर सासाराम की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार ट्रेन उससे जा टकराई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इंजन में फंसे ट्रैक्टर को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके चलते इस रेलखंड पर कुछ समय के लिए रेल परिचालन बाधित रहा। बाद में ट्रैक्टर को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त किया गया, जिसके बाद रेल सेवा बहाल हो सकी।