Bihar: बांग्लादेश की घटना पर VHP एवं बजरंग दल का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ नारेबाजी
Bihar: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित हमलों और दीपु चंद्र दास की हत्या के विरोध में सासाराम में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने आक्रोश मार्च निकाला और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
विस्तार
पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित सुनियोजित हमलों और हिंसा के विरोध में मंगलवार को सासाराम में विश्व हिंदू परिषद (VHP) एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के शिव घाट मंदिर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला, जो रौजा रोड, करगहर मोड़, काली स्थान, प्रभाकर मोड़ होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे तक पहुंचा। वहां प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।
पढे़ं: 'जनता ने बहुमत दिया है, नीतीश कुमार कुर्सी क्यों छोड़ेंगे', जीतन मांझी बोले; राहुल-तेजस्वी पर कसा तंज
दीपु चंद्र दास की हत्या के खिलाफ आक्रोश
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक लगातार कट्टरपंथी तत्वों के निशाने पर हैं। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू नेता दीपु चंद्र दास की बीच सड़क पर कथित रूप से नृशंस हत्या कर दी गई थी। इसी घटना के विरोध में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगाए। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।