Gwalior News: फर्जी मैरिज ब्यूरो के नाम पर चल रहे दो कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी
फर्जी मैरिज ब्यूरो की आड़ में संचालित अवैध कॉल सेंटरों पर छापा मारकर पुलिस ने सैकड़ों मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रिक सामान के साथ एक दर्जन से अधिक बैंक खातों से जुड़ी डिटेल बरामद की है।
विस्तार
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई थाटीपुर थाना क्षेत्र में की गई, जहां MyPartner.com और UniqueDistrict.com नाम की वेबसाइटों के माध्यम से कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे थे। जांच में सामने आया है कि इन कॉल सेंटरों में करीब 20 युवतियों को कर्मचारी के रूप में रखा गया था। वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल तैयार कर लोगों को बायोडाटा भेजा जाता था और फिर शादी का भरोसा दिलाकर उनसे अलग-अलग चरणों में मोटी रकम वसूली जाती थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सैकड़ों मोबाइल फोन, लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एक दर्जन से अधिक बैंक खातों से जुड़ी डिटेल बरामद की है। इन बैंक खातों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों से ठगी की रकम मंगाई जाती थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन कॉल सेंटरों से हर महीने करीब ढाई से तीन लाख रुपये की अवैध कमाई की जा रही थी।
ये भी पढ़ें: शिक्षिका की हैवानियत: होमवर्क नहीं किया तो सिर फोड़ा, अमानवीय रूप से दीवार पर पटका, बचाने आई बहन की भी पिटाई
पुलिस ने दोनों कॉल सेंटरों के मैनेजरों समेत कई महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि कॉल सेंटरों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को करीब 5 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता था, जबकि ज्यादा टारगेट पूरा करने वालों को अतिरिक्त बोनस भी दिया जाता था।
पुलिस को आशंका है कि यह एक संगठित साइबर ठगी गिरोह है, जिसने अब तक देशभर में करीब 1500 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। आरोपियों के बैंक खाते यस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी, एसबीआई, आईडीबीआई, एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों में पाए गए हैं। इन खातों में पिछले एक साल में हुए लेन-देन की जानकारी संबंधित बैंकों से जुटाई जा रही है।
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस ठगी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

कमेंट
कमेंट X