सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Gwalior News: Two fake marriage bureau call centres busted, people duped of lakhs on pretext of marriage

Gwalior News: फर्जी मैरिज ब्यूरो के नाम पर चल रहे दो कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Tue, 23 Dec 2025 04:09 PM IST
सार

फर्जी मैरिज ब्यूरो की आड़ में संचालित अवैध कॉल सेंटरों पर छापा मारकर पुलिस ने सैकड़ों मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रिक सामान के साथ एक दर्जन से अधिक बैंक खातों से जुड़ी डिटेल बरामद की है।
 

विज्ञापन
Gwalior News: Two fake marriage bureau call centres busted, people duped of lakhs on pretext of marriage
ग्वालियर पुलिस ने की कार्रवाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी मैरिज ब्यूरो के नाम पर संचालित दो अवैध कॉल सेंटरों का पर्दाफाश किया है। इन कॉल सेंटरों के जरिए शादी का झांसा देकर देशभर के लोगों से लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी।
Trending Videos


पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई थाटीपुर थाना क्षेत्र में की गई, जहां MyPartner.com और UniqueDistrict.com नाम की वेबसाइटों के माध्यम से कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे थे। जांच में सामने आया है कि इन कॉल सेंटरों में करीब 20 युवतियों को कर्मचारी के रूप में रखा गया था। वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल तैयार कर लोगों को बायोडाटा भेजा जाता था और फिर शादी का भरोसा दिलाकर उनसे अलग-अलग चरणों में मोटी रकम वसूली जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


छापेमारी के दौरान पुलिस ने सैकड़ों मोबाइल फोन, लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एक दर्जन से अधिक बैंक खातों से जुड़ी डिटेल बरामद की है। इन बैंक खातों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों से ठगी की रकम मंगाई जाती थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन कॉल सेंटरों से हर महीने करीब ढाई से तीन लाख रुपये की अवैध कमाई की जा रही थी।

ये भी पढ़ें: शिक्षिका की हैवानियत: होमवर्क नहीं किया तो सिर फोड़ा, अमानवीय रूप से दीवार पर पटका, बचाने आई बहन की भी पिटाई

पुलिस ने दोनों कॉल सेंटरों के मैनेजरों समेत कई महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि कॉल सेंटरों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को करीब 5 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता था, जबकि ज्यादा टारगेट पूरा करने वालों को अतिरिक्त बोनस भी दिया जाता था।

पुलिस को आशंका है कि यह एक संगठित साइबर ठगी गिरोह है, जिसने अब तक देशभर में करीब 1500 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। आरोपियों के बैंक खाते यस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी, एसबीआई, आईडीबीआई, एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों में पाए गए हैं। इन खातों में पिछले एक साल में हुए लेन-देन की जानकारी संबंधित बैंकों से जुटाई जा रही है।

फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस ठगी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed