{"_id":"694a82facecda05ee70bf3c2","slug":"death-of-five-people-of-saharanpur-all-five-including-two-brothers-suffocated-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सहारनपुर के पांच लोगों की मौत: कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे, पांचों का घुट गया दम, मृतकों में दो सगे भाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सहारनपुर के पांच लोगों की मौत: कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे, पांचों का घुट गया दम, मृतकों में दो सगे भाई
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 23 Dec 2025 05:24 PM IST
सार
Saharanpur News: देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम से ठेकेदार नूर के साथ उसका भाई सोनू के अलावा मदनपाल, रोशनपाल और रामकुमार दो दिन पहले कुरुक्षेत्र गए थे। ये सभी लोग पेंटर थे और ठेके पर काम करते थे। पांचों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
विज्ञापन
पांचों मृतकों की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम निवासी पांच लोगों की हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मौत हो गई है। मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। यह सभी दो दिन पहले ही गांव से गए थे। इनमें दो सगे भाई, जीजा-साला और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। पांच मौतों से गांव में मातम है।
Trending Videos
शेखपुरा कदीम निवासी नूर (26) ठेकेदारी करता था। वह 21 दिसंबर को गांव के रहने वाले सोनू (30), मदनपाल (42), रोशनपाल (45) और रामकुमार (46) को कुरुक्षेत्र ले गया था। यह सभी पेंटर का काम करते थे। सोमवार रात खाना खाने के बाद पिपली रोड स्थित होटल स्टर्लिंग रिसोर्ट में रात के समय कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे, लेकिन वह मंगलवार सुबह नहीं उठे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफाईकर्मी ने देखा कि कमरे से कोई बाहर नहीं निकला है तो उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया फिर खिड़की से देखा तो कोई हरकत नहीं हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो पांच लाशें पड़ी थी। सभी के शवा बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। पुलिस की जांच में सभी की मौत दम घुटने से आई है। पुलिस ने शेखपुरा कदीम में परिजनों को सूचना दी। इसके बाद गांव में मातम पसर गया।
ठेकेदार नूर और सोनू सगे भाई, नूर की पांच महीने पहले हुई थी शादी
ठेकेदार नूर और सोनू दोनों सगे भाई है। नूर की शादी पांच महीने पहले हुई थी, जबकि सोनू की करीब तीन साल पहले हुई। कोई बच्चा नहीं है। इनके दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो गई। माता-पिता हैं।
ठेकेदार नूर और सोनू दोनों सगे भाई है। नूर की शादी पांच महीने पहले हुई थी, जबकि सोनू की करीब तीन साल पहले हुई। कोई बच्चा नहीं है। इनके दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो गई। माता-पिता हैं।
रोशनपाल और रामकुमार जीजा-साला
रोशनपाल और रामकुमार जीजा-साला है। इनमें रोशनपाल रामकुमार का साला है। रोशनपाल के तीन बच्चे हैं। इनमें दो लड़की हैं, जिनके नाम प्रियंका, नेहा है, जबकि बेटा नरेंद्र है। प्रियंका की शादी हो चुकी है। रामकुमार तीतरों के गांव महमूदपुर निवासी है। फिलहाल थाना सदर बाजार क्षेत्र में गलीरा रोड पर रहता था। इसके भी तीन बच्चे हैं।
रोशनपाल और रामकुमार जीजा-साला है। इनमें रोशनपाल रामकुमार का साला है। रोशनपाल के तीन बच्चे हैं। इनमें दो लड़की हैं, जिनके नाम प्रियंका, नेहा है, जबकि बेटा नरेंद्र है। प्रियंका की शादी हो चुकी है। रामकुमार तीतरों के गांव महमूदपुर निवासी है। फिलहाल थाना सदर बाजार क्षेत्र में गलीरा रोड पर रहता था। इसके भी तीन बच्चे हैं।
मदनपाल से रात ही बात हुई थी
मदनपाल के दो लड़की हैं, जिनके नाम स्वाति व नैंसी है, जबकि बेटे का नाम नवीन है। मदनपाल की रात ही परिवार में बात हुई थी। क्योंकि उनके चाचा के लड़के को कुछ दिन पहले ही बेटा हुआ था। एक-दो दिन में आने के लिए बोल रहा था।
ये भी देखें...
हादसे में चार की मौत: मिट्टी भरे डंपर से हुई कार की टक्कर, थाने भेजा खाली डंपर, एसओ समेत दो सस्पेंड
मदनपाल के दो लड़की हैं, जिनके नाम स्वाति व नैंसी है, जबकि बेटे का नाम नवीन है। मदनपाल की रात ही परिवार में बात हुई थी। क्योंकि उनके चाचा के लड़के को कुछ दिन पहले ही बेटा हुआ था। एक-दो दिन में आने के लिए बोल रहा था।
ये भी देखें...
हादसे में चार की मौत: मिट्टी भरे डंपर से हुई कार की टक्कर, थाने भेजा खाली डंपर, एसओ समेत दो सस्पेंड
