{"_id":"68c407c860a64ae9eb07026b","slug":"elderly-man-brutally-murdered-in-bathinda-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बठिंडा में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: आरोपियों ने गंडासे से किए कई वार, बचाने आए बेटे को भी नहीं बख्शा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बठिंडा में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: आरोपियों ने गंडासे से किए कई वार, बचाने आए बेटे को भी नहीं बख्शा
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के बठिंडा में बुजुर्ग पर गंडासे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने बुजुर्ग के बेटे पर भी हमला कर उसे घायल किया है। आरोपी फरार हैं और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बठिंडा के गांव कोठा गुरु का में वीरवार रात बुजुर्ग व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद गांव की बिजली जाने को लेकर हुआ था, जो बुजुर्ग की हत्या के बाद जाकर थमा। एक गुट के दो लोगों ने बुजुर्ग पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं पिता को बचाने आए उसके बेटे पर भी आरोपियों ने हमला किया और उसे घायल कर दिया। मृतक की पहचान चमकौर सिंह के तौर पर हुई है। वहीं मृतक का बेटा कश्मीर सिंह गंभीर घायल है। बुजुर्ग की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए।

Trending Videos
घटना की सूचना मिलने के बाध मौके पर पहुंची थाना भगता दयालपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल कश्मीर सिंह के बयान पर आरोपी जोगिंदर सिंह और बिटटू समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग चमकौर सिंह अपने परिवार समेत गांव की कॉलोनी में रहता था। जहां पर वीरवार देर रात को अचानक लाइट चली गई तो चमकौर सिंह और कश्मीर सिंह बिजली के खंभे के पास पहुंचे। इसी दौरान वहां पर जोगिंदर सिंह और बिटटू भी पहुंच गए। जहां पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि जोगिंदर और बिटटू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग चमकौर सिंह के सिर पर गंडासे से वार कर उसकी हत्या कर दी। बचाव के लिए आए कश्मीर सिंह पर भी हमला करके उसे गंभीर घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।