{"_id":"68c7016c4cddfbbb5b0a02e9","slug":"a-case-has-been-filed-against-the-quack-in-bhogaon-police-station-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-145170-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: झोलाछाप के खिलाफ भोगांव थाने में केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: झोलाछाप के खिलाफ भोगांव थाने में केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भोगांव।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के नोडल अधिकारी ने पडुआ रोड पर क्लिनिक संचालित करने वाले झोलाछाप के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नोडल अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को झोला के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पडुआ रोड पर जांच की। वहां पंकज सरकार को फार्मा क्लिनिक पर चिकित्सीय कार्य करते हुये पकड़ा। जब अभिलेख मांगे तो वह दिखा नहीं सका। इस पर नोटिस भेज कर तीन दिन में सभी वैध दस्तावेज के साथ कार्यालय बुलाया गया था। नोटिस की तिथि निकलने के बाद भी झोलाछाप कार्यालय में अभिलेख लेकर नहीं आया। नोडल अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने झोलाछाप पंकज सरकार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
नोडल अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को झोला के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पडुआ रोड पर जांच की। वहां पंकज सरकार को फार्मा क्लिनिक पर चिकित्सीय कार्य करते हुये पकड़ा। जब अभिलेख मांगे तो वह दिखा नहीं सका। इस पर नोटिस भेज कर तीन दिन में सभी वैध दस्तावेज के साथ कार्यालय बुलाया गया था। नोटिस की तिथि निकलने के बाद भी झोलाछाप कार्यालय में अभिलेख लेकर नहीं आया। नोडल अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने झोलाछाप पंकज सरकार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन