{"_id":"68655674a3214324ad00c1ec","slug":"huge-quantity-of-beef-found-in-phagwara-anger-among-hindu-organizations-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा में बड़ी मात्रा में गोमांस: इमारत के अंदर बड़े लिफाफों में पैकिंग... कहां से आया, कहां होना था सप्लाई","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
फगवाड़ा में बड़ी मात्रा में गोमांस: इमारत के अंदर बड़े लिफाफों में पैकिंग... कहां से आया, कहां होना था सप्लाई
संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:26 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के फगवाड़ा में गोमांस मिला है। इस घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इमारत के भीतर लिफाफों में गोमांस भरा हुआ था।

इमारत के अंदर मिला गोमांस
- फोटो : संवाद

विस्तार
पंजाब के फगवाड़ा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक इमारत के अंदर भारी मात्रा में गोमांस मिला। फगवाड़ा-गोराया हाईवे पर बनी बिल्डिंग से गोमांस मिला है। गो मांस प्लास्टिक के बड़े-बड़े लिफाफों और पैकेट में भरा गया है। यह गोमांस कहां से आया और कहां सप्लाई होना था यह जांच का विषय बना हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे। जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि छह से सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हिंदू संगठनों के नेताओं ने रोष जताते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। हिंदू संगठन के लोगों में इस घटना के बाद रोष फैला हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी फगवाड़ा में गो मांस मिल चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन